धोनी की तारीफ पर ट्रोल हुए रायडू ने ट्रोलर्स को सुनाई खरी-खरी, बोले – थाला फैन हूं, रहूंगा, बदलने वाला नहीं..

Updated: Thu, Apr 10 2025 18:23 IST
Image Source: Google

धोनी की तारीफ को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए अंबाती रायडू ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। रायडू ने साफ कहा कि वो पहले भी 'थाला' के फैन थे, अब भी हैं और हमेशा रहेंगे। उन्होंने पेड पीआर पर खर्च करने वालों को सलाह दी कि वो ये पैसा दान में दें, ताकि जरूरतमंद लोगों की मदद हो सके।

IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की हालत खराब है, लेकिन अंबाती रायडू का ‘थाला प्रेम’ जरा भी कम नहीं हुआ। CSK के पूर्व खिलाड़ी रायडू कमेंट्री बॉक्स में टीम की लगातार हारों के बीच भी धोनी की तारीफ करते रहे, और इसी को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया।

ट्रोलिंग से परेशान होकर रायडू ने अब एक्स (Twitter) पर जवाब दिया है। उन्होंने लिखा –

"मैं पहले भी थाला का फैन था, अभी भी हूं और हमेशा रहूंगा।
दुनिया क्या सोचती है या क्या करती है, उससे मुझे रत्ती भर भी फर्क नहीं पड़ता।
इसलिए कृपया पैसे खर्च करके पेड पीआर करवाना बंद करें और वो पैसा किसी ज़रूरतमंद की मदद में लगाएं। इससे कई गरीबों का भला हो सकता है।"

रायडू का यह बयान एक्स (Twitter) पर तेजी से वायरल हो रहा है। पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में रायडू की कमेंट्री चर्चा में रही। जब धोनी बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतर रहे थे, तब रायडू ने कहा , "धोनी बल्ले से नहीं, तलवार लेकर मैदान में उतरेंगे। आज रात तलवार चलेगी और धोनी की तलवार चलेगी।" उनकी इस लाइन पर कमेंट्री कर रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने तुरंत चुटकी ली , "आप ऐसा कह रहे हैं जैसे वह क्रिकेट खेलने नहीं बल्कि युद्ध लड़ने आ रहे हैं।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

CSK को इस मैच में 18 रन से हार का सामना करना पड़ा था। पांच में से चार मैच हारकर चेन्नई पॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर है। अब टीम को 11 अप्रैल को अपने घरेलू मैदान चेपॉक में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ना है। अगर प्लेऑफ की उम्मीदें बचानी हैं, तो धोनी की टीम को जीत की पटरी पर लौटना ही होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें