CSK के बाद अंबाती रायडू इस टीम के लिए खेलते हुए आ सकते है नजर, BCCI का नियम है अड़ंगा
अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रायडू मेंस कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में खेलने वाले दूसरे भारतीय बन सकते हैं, सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने उन्हें आगामी सीज़न के लिए अपने मार्की खिलाड़ी के रूप में साइन किया है। 37 वर्षीय रायडू ने इस साल मई में चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवां आईपीएल खिताब दिलाने के बाद सभी तरह के प्रारूपों से संन्यास ले लिया था।
इसके बाद टेक्सास सुपर किंग्स ने संयुक्त राज्य अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट के पहले सीजन के लिए साइन किया था। हालांकि लीग शुरू होने से पांच दिन पहले, रायडू ने रिटायरमेंट भारतीय खिलाड़ियों के लिए विदेशी फ्रेंचाइजी लीग में भाग लेने से पहले एक साल की कूलिंग-ऑफ अवधि शुरू करने के बीसीसीआई के प्रस्ताव के बीच अपना नाम वापस ले लिया। इस प्रस्ताव पर अभी तक बीसीसीआई ने मुहर नहीं लगाई है और यह देखना बाकी है कि क्या इसका सीपीएल में रायडू की भागीदारी पर असर पड़ेगा।
लेग स्पिनर प्रवीण तांबे सीपीएल में खेलने वाले पहले भारतीय थे। वो 2020 में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा थे। उनके अलावा दो अन्य भारतीय क्रिकेटर सनी सोहल और स्मिट पटेल भी खेल चुके हैं। अगर रायडू को मंजूरी मिल जाती है, तो वह चौथे भारतीय होंगे। वो आईपीएल की तरह सीपीएल में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे। वहीं महिलाओं की बात की जाए तो इस सीज़न में श्रेयंका पाटिल महिला सीपीएल में हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय भी बनेंगी, जिन्हें गुयाना अमेज़न वॉरियर्स ने साइन किया है।
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule, Teams And Squads
रायडू ने सीपीएल में खेलने को लेकर कहा कि, "मैं सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स में शामिल होने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं। मैं आगामी सीपीएल 2023 में टीम के लिए सकारात्मक योगदान देने के लिए उत्सुक हूं।" दाएं हाथ के बल्लेबाज रायडू के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 203 मैच खेले है और 127.54 के स्ट्राइक रेट की मदद से 4348 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 22 अर्धशतक देखने को मिले है।