IPL खिलाड़ियों को निकालने के लिए एम्बुलेंस को रोका, अहमदाबाद पुलिस की बेशर्मी का VIDEO वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है। वायरल हो रहा वीडियो गुजरात के अहमदाबाद का है। इस वीडियो में दिख रहा है कि ट्रैफिक जंक्शन पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के खिलाड़ियों के काफिले को निकालने के लिए एम्बुलेंस तक को रोका जा रहा है।
अहमदाबाद में पंजरापोल चौराहे के ट्रैफिक जंक्शन पर एक कार चालक द्वारा इस वीडियो को शूट किया गया है। 17 सेकंड के इस वीडियो में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की तीन बसें भी नजर आ रही हैं। जो कई पुलिस वाहनों द्वारा जंक्शन पर ले जाई जा रही हैं और उनके लिए रास्ता बनाने के लिए एक जीप एम्बुलेंस को भी इंतजार करना पड़ रहा है।
CRICKETNMORE वीडियो की प्रामाणिकता को सत्यापित नहीं करता है। हालांकि, इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग अहमदाबाद पुलिस की जमकर आलोचना कर रहे हैं। एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा, 'पुलिस ने एम्बुलेंस रोककर क्रिकेटर की बस को पहले जाने दिया! गुजरात की संवेदनशील सरकार मरीज के प्रति कितनी संवेदनशील हे वह इस घटना से पता चल जाता है। पहले एंबुलेंस को जाने देना चाहिए की क्रिकेटरों की बस को?'
एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'यह देखिए, अहमदाबाद पुलिस की कामगिरी, IPL के क्रिकेटर्स के काफले की वजह से एम्ब्युलन्स रोक दी, क्या क्रिकेटर्स का प्रोटोकॉल आम आदमी की जान से ज्यादा महत्वपूर्ण है?' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आईपीएल खिलाड़ियों के काफिले को निकालने के लिए अहमदाबाद पुलिस ने एम्बुलेंस को रोक दिया।'
वहीं इस पूरे मामले पर बातचीत करते हुए पुलिस के अधिकारी ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, 'हमने वीडियो देखा है और अभी तक यह सत्यापित नहीं किया गया है कि क्या उक्त जंक्शन पर यातायात ट्रैफिक पुलिस या अहमदाबाद पुलिस द्वारा ऐसा किया गया है। पुलिस किसी भी वीआईपी काफिले के लिए रास्ते में एम्बुलेंस को कभी नहीं रोकेगी, चाहे वह आईपीएल के खिलाड़ी हों या कोई मंत्री। यह मामला क्षणिक उलझन का हो सकता है। इस वीडियो के जरिए पुलिस की छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है।'