पाकिस्तान में खेलेंगे बांग्लादेशी सितारे? भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तान जाने को तैयार बांग्लादेश टीम, सरकार से मिली हरी झंडी
भारत-पाकिस्तान(India-Pak) के बीच जारी तनाव के बावजूद बांग्लादेश क्रिकेट टीम पाकिस्तान दौरे के लिए तैयार है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को अपनी सरकार से पांच टी20 मैचों की सीरीज़ के लिए मंजूरी मिल गई है। हालांकि कुछ खिलाड़ी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं, लेकिन बोर्ड ने साफ किया है कि किसी पर दबाव नहीं डाला जाएगा। अब पाकिस्तान दौरे से पहले खिलाड़ी बातचीत के जरिए अंतिम फैसला लेंगे।
बांग्लादेश क्रिकेट टीम को पाकिस्तान दौरे के लिए अपनी सरकार से हरी झंडी मिल चुकी है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को अपनी सरकार से मौखिक मंजूरी मिल गई है और अब सिर्फ आधिकारिक पत्र का इंतज़ार है।
BCB के एक अधिकारी ने क्रिकबज को बताया कि सरकार ने दौरे की इजाज़त दे दी है और जैसे ही औपचारिक मंजूरी मिलेगी, वे खिलाड़ियों से बातचीत शुरू करेंगे। कुछ खिलाड़ियों ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और बोर्ड ने साफ कर दिया है कि किसी खिलाड़ी पर दबाव नहीं डाला जाएगा।
टीम पाकिस्तान रवाना होने से पहले 17 और 19 मई को UAE के खिलाफ दो टी20 मैच खेलेगी। इसके बाद पाकिस्तान दौरे की शुरुआत 27 मई से होगी।
हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के शेड्यूल में बदलाव के चलते बांग्लादेश दौरे की तारीखें भी बदली गई हैं। अब यह सीरीज़ 27 मई से 5 जून तक खेली जाएगी। पहले तीन मैच फैसलाबाद में होंगे, जबकि आखिरी दो मैच लाहौर में खेले जाएंगे।
Also Read: LIVE Cricket Score
मैचों का कार्यक्रम:
मैच तारीख स्थान
पहला T20I 27 मई फैसलाबाद
दूसरा T20I 29 मई फैसलाबाद
तीसरा T20I 1 जून फैसलाबाद
चौथा T20I 3 जून लाहौर
पांचवां T20I 5 जून लाहौर