इरफान पठान ने कहा-'मेरा देश महान होता लेकिन..', अमित मिश्रा ने तंज कसते हुए दिया जवाब
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। इरफान पठान आए दिन कोई ना कोई ट्वीट या पोस्ट शेयर करके चर्चा में बने रहते हैं। इस बीच इरफान पठान ने एक ट्वीट किया जिसपर पूर्व भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा ने बिना नाम लिए उनपर तंज कसा और उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया।
दरअसल, हालिया त्योहारों पर पत्थरबाजी और जहांगीरपुरी सहित कई इलाकों में हिंसा और बुलडोजर एक्शन के बाद इरफान पठान ने ट्वीट कर लिखा, 'मेरा देश, मेरा खूबसूरत देश, पृथ्वी पर सबसे महान देश बनने की क्षमता रखता है। लेकिन…'
इरफान पठान का ये ट्वीट कुछ ही देर में वायरल हो गया वहीं अमित मिश्रा ने इस ट्वीट पर बिना पठान का नाम लिए लिखा, 'मेरा देश, मेरा खूबसूरत देश, पृथ्वी पर सबसे बड़ा देश बनने की क्षमता रखता है… तभी जब कुछ लोगों को यह एहसास होगा कि हमारा संविधान पहली किताब है जिसका पालन किया जाना चाहिए।'
यह भी पढ़ें: धोनी-धोनी इतना गूंजा कि छिप गए रोहित शर्मा के आंसू
बता दें कि इरफान पठान ने शुक्रवार को सुबह 5.13 मिनट पर ट्वीट किया था। वहीं अमति मिश्रा ने दोपहर 12 बजकर 38 मिनट पर इरफान पठान के ट्वीट को पूरा करते हुए ट्वीट किया। हालांकि, मिश्रा ने ना तो पठान को टैग किया है और न ही रीट्वीट। लेकिन यूजर्स अमित मिश्रा के इस ट्वीट को पठान के ट्वीट का जवाब मान रहे हैं।