IPL 2022: धोनी दिल्ली के खिलाफ बल्लेबाजी से पहले बल्ला खाते हुए कैमरे में हुए कैद, अमित मिश्रा ने बताई वजह 

Updated: Mon, May 09 2022 09:51 IST
IPL 2022: धोनी दिल्ली के खिलाफ बल्लेबाजी से पहले बल्ला खाते हुए कैमरे में हुए कैद, अमित मिश्रा ने बत (Image Source: Google)

MS Dhoni Eating His Bat: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ हुए आईपीएल 2022 के मुकाबले में 8 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 21 रनों की पारी खेली। बल्लेबाजी करने आने से पहले धोनी अपने बल्ले को खाते हुए दिखे, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वाय़रल हो रही। 

चेन्नई के कप्तान के साथ टीम इंडिया में साथ खेल चुके दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा ने ट्विटर पर इसके पीछे की वजह का खुलासा किया है कि क्यों धोनी अक्सर बल्लेबाजी करने से पहले अपना बैट को खाते हुए नजर आते हैं। 

मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा, “ अगर आप सोच रहे हैं कि धोनी अक्सर अपना बल्ला क्यों खाते हैं। वह अपने बल्ले से टेप को हटाने के लिए ऐसा करते हैं क्योंकि उन्हें पसंद है कि उनका बल्ला साफ हो। आपको एमएस के बल्ले से थोड़ी से भी टेप या धागा निकलता हुआ नहीं दिखाई देगा। 

इस मुकाबले की बात की जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन की सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए दिल्ली कैपिटल् को 91 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने डेवोन कॉनवे (87 रन) के अर्धशतक के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 208 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में दिल्ली की टीम 17.4 ओवरों में 117 रनों पर ऑलआउट हो गई।

गेंदबाजी में चेन्नई के लिए मोइन अली ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। इसके अलावा सिमरजीत सिंह और मुकेश चौधरी के खाते में दो-दो वहीं महीश थीक्षणा के खाते में एक विकेट आया।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

चेन्नई की सीजन की यह चौथी जीत है और टीम पॉइंट्स टेबल में कोलकाता नाइट राइडर्स को पछाड़कर आठवें नंबर पर पहुंच गई है। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें