अमिताभ बच्चन ने ऐसा ट्विट कर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को नानी याद दिलाई: EXCLUSIVE

Updated: Wed, Mar 22 2017 15:37 IST
अमिताभ बच्चन, कोहली, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ()

22 मार्च, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। विराट कोहली ने अपने आक्रमक कंपानी से कंगारु टीम को बौना साबित कर दिया है। भले ही सीरीज इस समय बराबरी पर टीका है लेकिन जिस अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों ने आक्रमक कहे जाने वाले ऑस्ट्रेलियन टीम को पूरे सीरीज में नानी याद दिलाई है उससे हर एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इस बात को पचा नहीं पा रहा है।

ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई मीडिया मे विराट कोहली की आक्रमक कप्तानी को देखकर कोहली की तुलना डोनाल्ड ट्रंप से कर दी थी। आस्ट्रेलिया के अखबार द डेली टेलिग्राफ ने कोहली पर लगातार कई गलत खबरें (फेक न्यूज) फैलाने के लिए जिम्मेदार ठहराया। 

आगे जाने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के कोहली को डोनाल्ड ट्रंप  बताए जाने के बाद सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का बनाया इस तरह से मजाक►

 

ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने लिखा है कि कोहली ने अपनी विपक्षी टीम और उसके कप्तान स्टीव स्मिथ पर लगातार हमले किए हैं और बेईमान बताया लेकिन इस संबंध में कोई सबूत पेश नहीं किए और माफी भी नहीं मांगी।

अखबार ने लिखा है, "विराट कोहली विश्व खेल जगत के (अमेरिकी राष्ट्रपति) डोनाल्ड ट्रम्प हैं। ललित मोदी की बेटी है बला की खूबसूरत, देखकर हैरान रह जाएगें

ऐसे में अमिताभ बच्चन ने ट्विट पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को करारा जबाव दिया है। अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विट में लिखा कि – ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कोहली को स्पोर्ट्स का डोनाल्ड ट्रंप कहा है।। धन्यवाद ऑसी कि आपने ये कबूल कर लिया कि कोहली वर्ल्ड के किंग हैं। वह एक विनर और राष्ट्रपति है।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया कोहली पर लगातार वार करता रहता है ऐसे में महानायक ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पर तंज कसकर कंगारूओं को उनकी औकात दिखा दी है।

आगे क्लिक करके देखें महानायक अमिताभ बच्चन का वो ट्विट जिसने क्रिकेट फैन्स का जीता दिल...►

 

अमिताभ बच्चन का ट्विट

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें