6,6,4,6,6: 25 साल के लड़के ने मचाया गदर, इंटरनेशनल गेंदबाज की 5 गेंदों में ठोके 28 रन

Updated: Thu, Dec 07 2023 13:59 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान में इस समय नेशनल टी-20 कप खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट के जरिए पाकिस्तान को कई युवा प्रतिभाएं मिल रही हैं। 6 दिसंबर को खेले गए एक मुकाबले में 25 साल के अम्माद आलम ने कुछ ऐसा कर दिखाया जिससे वो लाइमलाइट में आ गए हैं। इस युवा खिलाड़ी ने पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके बिलाल आसिफ की ऐसी कुटाई की जिसे शायद ही वो कभी भूल पाएंगे।

दाएं हाथ के बल्लेबाज अमाद ने साल 2018 में सुई सदर्न गैस कंपनी के लिए खेलते हुए कायदे आजम ट्रॉफी से अपना लिस्ट ए डेब्यू किया था और उसके बाद से उन्होंने मुड़कर नहीं देखा है। घरेलू क्रिकेट में अमाद का बल्ला एक बार फिर चला है और इस बार उन्होंने नेशनल टी-20 कप के एक मैच में शोएब मलिक की कप्तानी वाली टीम के खिलाफ जमकर गदर मचाया।

अमाद आलम ने इस मैच में 268.75 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए सिर्फ 16 गेंदों में ही 43 रन बना दिए। उनकी इस तूफानी पारी के दौरान फैंस को 5 छक्के और 2 चौके भी देखने को मिले लेकिन इनमें से चार छक्के और एक चौका तो उन्होंने एक ही ओवर में लगा दिया था। ये ओवर डाल रहे थे पाकिस्तान के लिए 8 इंटरनेशनल मैच खेल चुके बिलाल आसिफ। आसिफ के इस ओवर में अम्माद ने 5 गेंदें खेली जिसमें उन्होंने 4 छक्कों और 1 चौके की मदद से 28 रन लूट लिए। अम्माद के छक्कों का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Live Score

अम्माद के बल्ले से ये छक्के देखकर स्टेडियम में मौजूद फैंस खुशी से झूम उठे। इस मैच में अम्माद ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि इस युवा खिलाड़ी का भविष्य काफी उज्जवल है और पाकिस्तानी सेलेक्टर्स को उन पर नजर रखनी चाहिए। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो नेशनल टी-20 कप में खेले गए इस मुकाबले में कराची रिजन ने सियालकोट रिजन को 4 विकेट से हरा दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सियालकोट ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 165 रन बनाए थे लेकिन जवाब में कराची ने 18 ओवरों में सिर्फ 4 विकेट खोकर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें