न्यूजीलैंड की इस महिला क्रिकेटर ने रचा क्रिकेट का नया इतिहास, पहली बार हुआ ऐसा

Updated: Sun, Feb 26 2017 21:25 IST
न्यूजीलैंड की इस महिला क्रिकेटर ने रचा क्रिकेट का नया इतिहास, पहली बार हुआ ऐ ()

ऑकलैंड, 26 फरवरी | न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने एमी सैटरथ्वेट (नाबाद 102) की शतकीय पारी की बदौलत रविवार को ईडन पार्क-2 में हुए पहले एकदिवसीय मैच में आस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम को बेथ मूनी (100), राचेल हायनेस (50) और एलिस विलानी (50) ने अच्छी शुरुआत दिलाई। लेकिन निचले क्रम की बल्लेबाज संघर्ष नहीं कर सकीं और पूरी आस्ट्रेलियाई टीम आठ गेंद पहले ही 275 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई।

 अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी ने रचा वर्ल्ड रिकॉर्ड, जिम्बाब्वे की 106 रन से हार

न्यूजीलैंड के लिए ली ताहूहू ने चार, होली हडलस्टोन ने तीन और कप्तान सूजी बेट्स ने दो विकेट चटकाए। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को बेट्स (55) और राचेल प्रीस्ट (20) ने ठीक शुरुआत दिलाई। प्रीस्ट की विकेट गिरने के बाद सैटरथ्वेट ने बेट्स के साथ 41 और कैटी मार्टिन (43) के साथ 74 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की पटरी पर बनाए रखा। सैटरथ्वेट ने कैटी पर्किं स (29) के साथ भी 77 रनों की साझेदारी निभाई।  सैटरथ्वेट ने 113 गेंदों में नौ चौके लगाए और अंत तक नाबाद रहते हुए टीम को जिताकर ही लौटीं।

न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेटर सैटरथ्वेट ने रचा इतिहास, ऐसा करनी वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी►

 

सैटरथ्वेट ने साथ ही लगातार चौथे एकदिवसीय में शतक लगाते हुए महान श्रीलंकाई विकेटकीपर/बल्लेबाज कुमार संगकारा की बराबरी भी कर ली। सैटरथ्वेट ने इससे पहले लिंकन में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 137, नाबाद 115 और 123 रनों की पारियां खेली थीं। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। 

सैटरथ्वेट महिला क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी है। BREAKING: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले टेस्ट मैच से बाहर हुआ भारतीय टीम का दिग्गज खिलाड़ी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें