26 फरवरी, हरारे (CRICKETNMORE)। जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच चल रहे पांचवें वनडे में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए अफगानिस्तान ने 9 विकेट पर 253 रन बनाए। BREAKING: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले टेस्ट मैच से बाहर हुआ भारतीय टीम का दिग्गज खिलाड़ी
अफगानिस्तान के तरफ से मोहम्मद नबी ने 40 गेंद पर 48 रन बनाए तो वहीं रहमत शाह ने 50 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में जिम्बाब्वे के तरफ से क्रिस मोफू ने 3 विकेट और साथ ही आर नगरावा ने 2 विकेट चटकाए। भारतीय पूर्व कप्तान ने कोहली एंड कंपनी से कहा, इन 2 खिलाड़ी को टीम से करो बाहर
बारिश के खलल के बाद मैच को 22 ओवर का कर दिया गया और जिम्बाब्वे को 161 रन का लक्ष्य दिया है। जिसके जबाव में जिम्बाब्वे की टीम 13.5 ओवर में केवल 54 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जिसके कारण अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 106 रनों से हरा दिया। अफगानिस्तान की टीम ने सीरीज 3- 2 से अपने नाम कर लिया।