Advertisement

अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी ने रचा वर्ल्ड रिकॉर्ड, जिम्बाब्वे की 106 रन से हार

26 फरवरी, हरारे (CRICKETNMORE)। जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच चल रहे पांचवें वनडे में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए अफगानिस्तान ने 9 विकेट पर 253 रन बनाए। BREAKING: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले टेस्ट

Advertisement
अफगानिस्तान,  मोहम्मद नबी
अफगानिस्तान, मोहम्मद नबी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 26, 2017 • 08:58 PM

26 फरवरी, हरारे (CRICKETNMORE)। जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच चल रहे पांचवें वनडे में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए अफगानिस्तान ने 9 विकेट पर 253 रन बनाए। BREAKING: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले टेस्ट मैच से बाहर हुआ भारतीय टीम का दिग्गज खिलाड़ी

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 26, 2017 • 08:58 PM

अफगानिस्तान के तरफ से मोहम्मद नबी ने 40 गेंद पर 48 रन बनाए तो वहीं रहमत शाह ने 50 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में जिम्बाब्वे के तरफ से क्रिस मोफू ने 3 विकेट और साथ ही आर नगरावा ने 2 विकेट चटकाए। भारतीय पूर्व कप्तान ने कोहली एंड कंपनी से कहा, इन 2 खिलाड़ी को टीम से करो बाहर

Trending

बारिश के खलल के बाद मैच को 22 ओवर का कर दिया गया और जिम्बाब्वे को 161 रन का लक्ष्य दिया है। जिसके जबाव में जिम्बाब्वे की टीम 13.5 ओवर में केवल 54 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जिसके कारण अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 106 रनों से हरा दिया। अफगानिस्तान की टीम ने सीरीज 3- 2 से अपने नाम कर लिया।

पांचवें वनडे का पूरा स्कोरकार्ड हिन्दी में

अफगानिस्तान बल्लेबाज मोहम्मद नबी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड►

 

अफगानिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद नबी ने वनडे क्रिकेट में अफगानिस्तान टीम के लिए कमाल करते हुए कमाल कर दिया है। मोहम्मद नबी अब वनडे क्रिकेट में अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनानें वाले खिलाड़ी बन गए हैं। मोहम्मद नबी के नाम 1814 वनडे रन दर्ज हैं। मोहम्मद नबी ने 75 वनडे मैच की 69 पारियों में ये कारनामा कर डाला है। मोहम्मद नबी के नाम वनडे में 1 शतक और 9 पचास दर्ज हैं। क्रिकेट फैन्स को झटका, रोहित शर्मा इस बड़े टूर्नामेंट से भी बाहर

मोहम्मद नबी के बाद अफगानिस्तान के लिए दूसरे नंबर पर मोहम्मद शहजाद हैं जिन्होंने सर्वाधिक रन बनाए हैं। शहजाद के नाम 1770 रन दर्ज हैं। आपको बता दे कि आईपीएल 2017 में मोहम्मद नबी को सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम के लिए खरीदा है।

Advertisement

TAGS
Advertisement