VIDEO: एंडरसन ने तोड़ा ट्रैविस हेड का दिल, बवाल कैच पकड़कर किया आउट
Anderson Phillip Catch to dismiss Travis Head: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला जमैका के सबीना पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के पहले दिन वेस्टइंडीज के गेंदबाज़ों का बोलबाला रहा और ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी पहली इनिंग में 70.3 ओवर में 225 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
इस दौरान वेस्टइंडीज की फील्डिंग भी कमाल की रही और सब्टिट्यूट फील्डर के तौर पर आए एंडरसन फिलिप भी सुर्खियां बटोरने में सफल रहे। फिलिप ने कमाल का कैच पकड़कर ट्रैविस हेड की पारी का अंत कर दिया। ये कैच ऑस्ट्रेलिया की पारी के 65वें ओवर की आखिरी गेंद पर देखने को मिला जब जस्टिन ग्रीव्स की गेंद पर हेड ने हवाई शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन मिड ऑफ पर खड़े फिलिप ने सुपरमैन स्टाइल में छलांग लगाकर एक करिश्माई कैच को पकड़ लिया।
इस कैच को देखकर हेड के भी होश उड़ गए और उनकी 20 रनों की पारी का अंत हो गया। इस कैच का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
इस मैच के पहले दिन की बात करें तो रविवार, 13 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया के कैप्टन पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली इनिंग में स्टीव स्मिथ ने सबसे बड़ी पारी खेली और 66 बॉल पर 8 चौके ठोकते हुए 48 रन बनाए। उनके अलावा कैमरून ग्रीन ने 108 गेंदों का सामना किया और 46 रन जोड़े। एलेक्स कैरी (21), ट्रेविस हेड (20), और पैट कमिंस (24) ने भी कुछ अच्छे रन जोड़े, लेकिन वो भी एक बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।
Also Read: LIVE Cricket Score
बात करें अगर उस्मान ख्वाजा (23) और सैम कोंस्टास (17) की तो ये दोनों सलामी बल्लेबाज़ी भी ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं पाए और सस्ते में अपना विकेट खोकर आउट हुए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग में 70.3 ओवर में सिर्फ 225 रनों के स्कोर पर सिमट गई। वेस्टइंडीज के लिए शमर जोसेफ टीम के सबसे सफल गेंदबाज़ रहे जिन्होंने 17.3 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके अलावा जायडेन सील्स ने भी गज़ब बॉलिंग की और 16 ओवर में 59 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। जस्टिन ग्रीव्स ने भी बहती गंगा में हाथ धोए और 14 ओवर में 56 रन देकर 3 विकेट चटका डाले।