आईपीएल को टक्कर देनें देश में एक और लीग की हो रही है शुरूआत

Updated: Wed, Aug 03 2016 22:04 IST

3 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आंध्र क्रिकेट संघ (ACA) आईपीएल के तर्ज पर एक नए क्रिकेट लीग की शुरुआत करने जा रहा है। इसका नाम आंध्र प्रीमीयर लीग रखा जाएगा। कुछ दिन पहले तमिलनाडु प्रीमीयर लीग का भी आयोजन की घोषणा की गई थी। बीसीसीआई के तरफ से आंध्र क्रिकेट संघ को इस लीग की शुरुआत के लिए हरी झंडी मिल गई है। बीसीसीआई ने कहा है कि इस तरह की लीग के शुरुआत से क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा और सभी क्षेत्रो से अच्छे क्रिकेट खिलाड़ी मिलेगें। झटका: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी- 20 सीरीज से भारतीय टीम से यह बड़ा दिग्गज हुआ बाहर

आंध्र क्रिकेट संघ ने इस बारे में कहा है कि लीग की शुरुआती दौर का काम पूरा हो चुका है औऱ बस इसे अंतिम रूप देना बांकी है। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज

इस लीग में इंटरनेशनल क्रिकेट के खिलाड़ी को भी खेलने के लिए आंमंत्रित किया जाएगा। जिससे ऐसे लीग को ज्यादा से ज्यादा प्रसिद्धी मिले और दर्शको की क्षमता में वृद्दी हो। इस लीग में भी 6 टीमे भाग लेगी औऱ टी- 20 की तरह इस लीग में भी दर्शको के मनोरंजन का ख्याल रखा जाएगा और चीयर लीडर्स के साथ फिल्मी हस्तियों को भी जोड़ने का काम किया जाएगा।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें