IPL 2021: कभी विस्फोटक बल्लेबाज के तौर पर पहचाने जाने वाले आंद्रे रसेल का बेबाक बयान, इस चीज को ठहराया हार का दोषी

Updated: Thu, Apr 15 2021 04:39 IST
Andre Russell (Image Source: Google)

कोलकाता राइट राइडर्स के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने कहा है कि वह टीम के मालिक शाहरूख खान के ट्वीट के समर्थन में है और टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार से सीख लेगी।

शाहरूख ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार के बाद प्रशंसकों से ट्वीट कर माफी मांगी थी। कोलकाता को मुंबई के खिलाफ 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

रसेल ने कहा, "मैं शाहरूख के ट्वीट का समर्थन करता हूं लेकिन अंत में यह क्रिकेट का खेल है। जब तक खत्म नहीं हो जाए आप सुनिश्चित नहीं हो सकते।"

उन्होंने कहा, "हमें भरोसा है हमने अच्छे क्रिकेट खेला है। मुझे टीम के खिलाड़ियों पर गर्व है। हम इस हार से निराश हैं लेकिन रास्ता यहीं खत्म नहीं हो रहा है। यह हमारा दूसरा मैच था और हम इससे सीख लेंगे।"

रसेल ने कहा, "इस पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल था और नए बल्लेबाज के लिए शुरूआत से बड़े हिट लगाना आसान नहीं था। यह काफी चुनौतीपूर्ण था।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें