Andre Russell ने रचा इतिहास, सिर्फ 1 विकेट चटकाकर तोड़ा R. Ashwin का ये खास रिकॉर्ड; इस मामले में हैं नंबर-1 पेसर

Updated: Sun, Apr 27 2025 10:59 IST
Andre Russell Record

Andre Russell Record: कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने बीते शनिवार, 26 अप्रैल को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ हुए मुकाबले में 3 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। गौरतलब है कि इसी के साथ रसेल ने इतिहास रचते हुए आईपीएल में रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) को पछाड़ते हुए एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, आंद्रे रसेल ने PBKS की इनिंग के 12वें ओवर में KKR के लिए अपने कोटे का पहला ओवर किया जिसमें उन्होंने प्रियांश आर्य का विकेट चटकाया। आपको बता दें कि इसी के साथ अब आंद्रे रसेल आईपीएल में अपने स्पेल का पहला ओवर करते हुए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 46वीं बार ये कारनामा किया है, जिसके साथ उन्होंने इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ा जिन्होंने 45 बार आईपीएल में अपना पहला ओवर करते हुए विकेट चटकाया। गौरतलब है कि इस लिस्ट में पीयूष चावला नंबर-1 पर हैं जिन्होंने 48 बार ये कारनामा किया।

ये भी जान लीजिए कि आंद्रे रसेल आईपीएल में बतौर तेज गेंदबाज़ अपने स्पेल का पहला ओवर करते हुए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में नंबर-1 गेंदबाज़ हैं। उनके बाद इस लिस्ट में ड्वेन ब्रावो का नाम शामिल हैं जिन्होंने 38 बार पहले ओवर में विकेट चटकाया।

PBKS vs KKR मैच बारिश में धुला

Also Read: LIVE Cricket Score

आईपीएल 2025 का 44वां मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया था जहां पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी और फिर प्रियांश आर्य (69) और प्रभसिमरन सिंह (83) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 201 रन बनाए। इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की ओपनिंग जोड़ी 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के इरादे से मैदान पर उतरी, लेकिन 1 ओवर (1 ओवर में 7 रन) के खेल के बाद ही बारिश ने खेल का रोमांच किरकिरा कर दिया और आखिरी में बारिश की वज़ह से मैच को खत्म करना पड़ा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें