'ये पागलपंती होगी अगर रोहित और विराट टी-20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं होंगे'

Updated: Fri, Dec 01 2023 11:03 IST
Image Source: Google

भारतीय फैंस को लग रहा था कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा को शामिल किया जाएगा लेकिन चयनकर्ताओं ने ऐसा नहीं किया और इन दोनों को ही नहीं चुना। इन दोनों का सेलेक्शन ना होने से फैंस को ये मैसेज जा रहा है कि शायद ये दोनों ही सीनियर खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर ना आएं। 

हालांकि, वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल को लगता है कि टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली की सुपरस्टार जोड़ी के बिना 2024 टी-20 वर्ल्ड कप में जाना मूर्खता होगी। पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के हाथों सेमीफाइनल में भारत की 10 विकेट से हार के बाद से उन्होंने कोई टी-20 मैच नहीं खेला है।

लेजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) के मौके पर हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में, रसेल ने कहा, ''मुझे नहीं पता कि ये (रोहित और विराट पर बहस) इतनी बड़ी बात क्यों है। सोशल मीडिया वास्तव में क्रिकेटरों की क्षमता पर सवाल उठाकर उनके रास्ते में आ सकता है। अनुभव के साथ रोहित और विराट तो विराट हैं, ये पागलपन होगा अगर भारत (टी20) वर्ल्ड कप के लिए एक टीम चुने और वो उसमें ना हों।"

आगे बोलते हुए रसेल ने कहा, "वर्ल्ड कप में अनुभव बहुत महत्वपूर्ण है। आप 11 युवा सैनिकों को युद्ध के मैदान में नहीं भेज सकते। आपके पास अनुभव होना चाहिए। युवा भारतीय खिलाड़ी उन्हें कड़ी टक्कर देंगे। उन्हें जो मौके मिले हैं उनमें वो अच्छे रहे हैं लेकिन मुझे लगता है कि जब दबाव के क्षण आते हैं तो आपको बड़े खिलाड़ियों की जरूरत है।”

Also Read: Live Score

2023 वर्ल्ड कप फाइनल में दिल तोड़ने वाले अंत के बावजूद, कोहली और रोहित हाल ही में संपन्न घरेलू वनडे वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में रहे थे। कोहली 765 रनों के साथ सबसे आगे रहे और रोहित 597 रनों के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें