IPL 2018 में धमाल मचाएगा कोलकाता नाइट राइडर्स का उसेन बोल्ट, जमकर कर रहा है तैयारी

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Andre Russell Raring To Go For KKR After Training With Usain Bolt's Physio ()

कोलकाता, 30 मार्च (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसैल लीग के आने वाले सीजन के लिए जमकर अभ्यास कर रहे हैं। आईपीएल के 11वें सीजन में रसैल दिग्गज फर्राटा धावक जमैका के उसेन बोल्ट के फीजियो एडी एड्वर्डस के साथ अभ्यास करने के बाद आ रहे हैं। वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी।

रसैल ने कोलकाता के शिविर के साथ जु़ड़ने के बाद कहा, "एडी, उसेन बोल्ट के फीजियो हुआ करते थे। हम सब जानते हैं कि बोल्ट विश्व के सबसे तेज धावक हैं। मैं दूसरा हूं (हंसते हुए कहा)। इसलिए बोल्ट जैसी फिटनेस के लिए आपको एडवर्ड जैसे लोगों की जरूरत है। वह मेरे व्यक्तिगत फीजियो हैं।"

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

इस महीने की शुरुआत में मांसपेशियों में खिंचाव के कारण रसैल पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) से बाहर हो गए थे। वह पीएसएल में इस्लामाबाद युनाइटेड के लिए खेल रहे थे।

रसैल (29) ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो यह काफी मुश्किल था। आप चीजें करना चाहते हैं, लेकिन कर नहीं पाते। आप कुछ चीजें इसलिए नहीं करते क्योंकि आप एक बेहतर खिलाड़ी बनना चाहते हैं, बेहतर एथलीट बनना चाहते हैं और एक बेहतर इंसान भी। जैसे कि पार्टियां करना, पीना और ऐसी अन्य बुरी आदतें। मैं नहीं कहता कि मैं परफेक्ट हूं लेकिन इस दिशा में काम कर रहा हूं।"

 

इस सीजन में कोलकाता की टीम के बारे में पूछने पर रसैल ने कहा, "यह शानदार है। हमारी टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं। हमें अच्छा करना होगा।"

कोलकाता को दो बार टीम को खिताब दिलाने वाले कप्तान गौतम गंभीर इस बार टीम में नहीं हैं और विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। कार्तिक निदास ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ आठ गेंदों में 29 रनों की पारी खेल सुर्खियां बटोर चुके हैं। 

कार्तिक की कप्तानी को लेकर रसैल ने कहा, "मैं उनके साथ काम करने के लिए तैयार हूं। मैं उनके खिलाफ खेला हूं। अब मैं उनके साथ ड्रेसिंग रूम साझा करूंगा और उनके आदेश मानूंगा। यह रोचक होगा।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें