इलेक्ट्रिक बोर्ड से टकराकर चोटिल हुए आंद्रे रसल, आईपीएल से बाहर होने का खतरा, देखें वीडियो

Updated: Sat, Oct 10 2020 19:27 IST
Andre Russell

10 अक्टूबर को किंग्स इलेवन पंजाब कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चल रहे मुकाबले में केकेआर के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसैल खुद को चोटिल कर बैठे। 

पंजाब की टीम केकेआर के दिए गए 165 रनों के लक्ष्य का पीछा उतरी। इस दौरान टीम पंजाब टीम के कप्तान केएल राहुल केकेआर के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर पारी के दूसरे ओवर में एक शॉट मारा। यह गेंद हवा में गई जिसे कैच करने के लिए रसल ने कोशिश की।  

यह गेंद रसल के हाथों से छिटक गई और उनके हाथ में नहीं आई। इसी बीच गेंद को बाउंड्री जाने से रोकने के लिए उन्होंने एक डाइव लगाया और बाउंड्री लाइन के बाहर पड़े इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड पर जा टकराए और उन्हें चोट लगी। इस चोट के बाद उनको टीम के साथी खिलाड़ी क्रिस ग्रीन मैदान से से बाहर ले गए।
इसके बाद उन्हें चलने में परेशानी होने लगी और वो सही से फील्डिंग भी नहीं कर पा रहे है। 

फिलहाल रसल अपने इस चोट के कारण मैदान से बाहर हो चुके है और उनको कितनी गहरी चोट आई  है इसके ऊपर अभी कोई पुख्ता खबर नहीं आई  है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें