वीरेंद्र सहवाग का खुलासा,बोले रामायण के अंगद जी से ली बल्लेबाजी की प्रेरणा    

Updated: Mon, Apr 13 2020 17:52 IST
Twitter

नई दिल्ली, 13 अप्रैल| भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ने खुलासा किया है कि उन्होंने धारावाहिक रामायण से अगंद के पैर हिलाने वाले सीन की तस्वीर से अपनी बल्लेबाजी की प्रेरणा ली थी। सहवाग ने अंगद के पैर जमाने की दो तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा " जहां से मैंने अपनी बल्लेबाजी की प्रेरणा ली। पैर हिलाना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है। अंगद जी रॉक्स।"

सहवाग भी अपने क्रिकेट करियर में बहुत ही कम फुटवर्क का इस्तेमाल करते थे और खड़ खड़े ही गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचा देते थे।

पौराणिक कथा के अनुसार, ऐसा माना जाता है कि अंगद वानर सेना का हिस्सा थे और उन्होंने सीता को लंका से निकालने के लिए भगवान राम की मदद की थी।

भगवान राम युद्ध संधि के लिए अपने शांति दूत के रूप में अंगद को लंका भेजे थे, लेकिन रावण ने समझौता करने से मना कर दिया था और तो अंगद ने रावण की पूरी सभा को चुनौती दे डाली थी कि अगर कोई भी राक्षस मेरे पैर को हिला देगा तो श्रीराम की हार मान ली जाएगी।

लेकिन ऐसा माना जाता कि कोई भी अंगद का पैर हिला नहीं पाए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें