एंजेलो मैथ्यूज ने रचा इतिहास,महेला जयवर्धने-कुमार संगाकारा के बाद ये रिकॉर्ड बनाने वाले श्रीलंका के तीसरे क्रिकेटर बने

Updated: Sat, Aug 24 2024 14:17 IST
Image Source: Twitter

England vs Sri Lanka 1st Test: श्रीलंका के दिग्गज ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार अर्धशतक जड़ा। मैथ्यूज ने 145 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्का जड़कर 65 रन की पारी खेली। वह पहली पारी में अपना खाता खोलने में नाकाम रहे हे। इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही मैथ्यूज ने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। 

इंग्लैंड के खिलाफ 1000 टेस्ट रन
मैथ्यूज ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं औऱ वह ऐसा करने वाले श्रीलंका के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। मैथ्यूज के इंग्लिश टीम के खिलाफ 23 पारियों में 45 की औसत से 1035 रन हो गए।  उनसे पहले महेला जयवर्धने और कुमार संगाकारा ने यह कारनामा किया था। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में जयवर्धने ने 41 पारियों में 2212 रन और संगाकारा ने 40 पारियों में 1568 रन बनाए थे।

चार देशों के खिलाफ 1000 रन

इंग्लैंड चौथा देश है, जिसके खिलाफ मैथ्यूज ने 1000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने पाकिस्तान, भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  टेस्ट में 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं। 
गौरतलब है कि दूसरी पारी में श्रीलंका की शुरूआत खराब रही औऱ  1 रन पर ही दो विकेट गिर गए थे। इसके बाद मैथ्यूज ने दिमुथ करुणारत्ने (27 रन), और दिनेश चांदीमल (नाबाद 20 रन)के साथ मिलकर पारी को थोड़ा संभाला।

15000 इंटरनेशनल रन

मैथ्यूज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 15000 रन पूरे कर लिए हैं, और ऐसा करने वाले श्रीलंका के छठे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले कुमार संगाकारा, महेला जयवर्धने, सनथ जयसूर्या, तिलकरत्ने दिलशान, अरविंदा डी सिल्वा ने ही यह मुकाम हासिल किया था। 

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद श्रीलंकाई टीम पहली पारी में 236 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में मेजबान इंग्लैंड ने 358 रन बनाए और 122 रन की विशाल बढ़त हासिल की। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें