एंजेलो मैथ्यूज ने सिर्फ 10 रन बनाकर ही रचा इतिहास,श्रीलंका के लिए ऐसा करने वाले 9वें क्रिकेटर बने

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Angelo Mathews complete 5000 test runs (Twitter)

20 जुलाई,(CRICKETNMORE)। श्रीलंका के दिग्गज ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलंबो में खेले जा रहे मुकाबले में एक खास कीर्तिमान बना दिया। 

पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मैथ्यूज ने पहली पारी में सिर्फ 10 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 5000 रन पूरे कर लिए। वह यह कारनाम करने वाले श्रीलंका के नौंवे औऱ दुनिया के 95वें बल्लेबाज बन गए हैं।  रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत ही प्यारी, देखें PHOTOS

मैथ्यूज ने 75 टेस्ट मैचों की 133 पारियों में कुल 5,002 रन बनाए हैं। इस दौरान श्रीलंका के पूर्व कप्तान ने 28 अर्धशतक और 8 शतक भी जमाये हैं। 

उनसे पहले कुमार संगाकारा (12,400 रन ), महेला जयवर्धने (11,814 रन ), सनथ जयसूर्या (6,973 रन), अरविंद डी सिल्वा (6,361 रन ), मार्विन अट्टापट्टू (5,502 रन ), तिलकरत्ने दिलशान (5,492 रन ), थिलन समरवीरा (5,462 रन ) और अर्जुन राणातुंगा (5,105 रन ) ने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें