किस्मत का मारा मैथ्यूज बेचारा, अजीब तरह से तोहफे में दे दिया अफगान गेंदबाज को विकेट देखें Video

Updated: Sat, Feb 03 2024 20:51 IST
Image Source: Google

अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन श्रीलंकाई ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) ने शानदार शतकीय पारी खेली। हालांकि वो जिस तरह से आउट हुए उससे वो खुद खुश नहीं थे। अनुभवी खिलाड़ी कोलंबो में स्पिनर क़ैस अहमद की गेंद पर अजीबोगरीब तरीके से 'हिट-विकेट' आउट हो गए। 

पारी का 102वां ओवर करने आये अहमद ने दूसरी गेंद लेग स्टंप के बाहर डाली। मैथ्यूज ने इस गेंद पर बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर पुल शॉट खेलते हुए चौका मार दिया। हालांकि फॉलो-थ्रू में वो घूमे जिससे उनका बल्ले स्टंप से लग गया। ऐसा लग रहा था कि मैथ्यूज इसके बाद खुद काफी हैरान हो गए थे। वो एक पल के लिए गिरी हुई बेल्स को देखते रहे। इस तरह आउट होने की वजह से उन्होंने  पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ उनके टाइम आउट होने की यादें ताजा कर दी। उनके आउट होते ही दूसरे दिन का खेल खत्म कर दिया गया। 

इस दिग्गज ऑलराउंडर ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का 16वां शतक लगाया और टेस्ट क्रिकेट में 7500 रन भी पूरे किये। मैथ्यूज ने 259 गेंद में 14 चौको और 3 छक्कों की मदद से 141 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। उनके अलावा दिनेश चांदीमल ने 181 गेंद 10 चौके और एक छक्के की मदद से 110 रन की शतकीय पारी खेली। इन दोनों ने 232 (381) रन जोड़े। इस साझेदारी की मदद से दूसरे दिन स्टंप्स तक श्रीलंका ने 101.2 ओवर में 6 विकेट खोकर 412 रन बना लिए है और अफगानिस्तान पर 212 रन की बढ़त ले ली है। अफगानिस्तान की तरफ से नवीद जादरान और क़ैस अहमद ने 2-2 विकेट अपनी झोली में डाले। अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 62.4 ओवरों में 198 के स्कोर पर सिमट गयी थी। 

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: दिमुथ करुणारत्ने, निशान मदुष्का, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), चमिका गुणसेकरा, प्रभात जयसूर्या, विश्वा फर्नांडो, असिथा फर्नांडो। 

Also Read: Live Score

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: इब्राहिम जादरान, नूर अली जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नासिर जमाल, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), जिया-उर-रहमान, क़ैस अहमद, निजात मसूद, मोहम्मद सलीम सफी, नवीद जादरान। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें