सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज, ऑलराउंडर व क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने एंजेलो मैथ्यूज
कोलंबो/नई दिल्ली, 05 सितम्बर (हि.स.) । श्रीलंका क्रिकेट पुरस्कारों में श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को क्रिकेटर ऑफ द ईयर के साथ-साथ सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज और वनडे ऑलराउंडर तथा कुमार संगकारा के साथ संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार दिया गया। मैथ्यूज ने पुरस्कार अवधि के दौरान टेस्ट मैचों में 1292 रन और वनडे में 965 रन बनाए।
लेफ्ट आर्म स्पिनर रंगना हेरात को दस मैचों में 60 विकेट लेने की बदौलत लगातार तीसरे वर्ष सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाज का पुरस्कार मिला। तेज गेंदबाज लसित मलिंगा सर्वश्रेष्ठ वनडे और ट्वेंटी 20 गेंदबाज का पुरस्कार ले उड़े। मलिंगा की कप्तानी में श्रीलंका ने ट्वेंटी 20 विश्वकप जीता था।
कुशल परेरा को सर्वश्रेष्ठ ट्वेंटी 20 बल्लेबाज और तिषारा परेरा को ट्वेंटी 20 ऑलराउंडर का खिताब मिला। विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला को अमेजिट्वग प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला।
संगकारा को लगातार पांचवें वर्ष पीपल्स च्वायस अवॉर्ड मिला। इसके अलावा संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज भी बने। उन्होंने पिछले एक वर्ष में 75.10 के औसत से 1502 रन बनाए जिनमें उनके करियर के सर्वश्रेष्ठ 319 रन भी शामिल है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप