टी-20 वर्ल्ड कप के बाद शास्त्री की भी होगी विदाई, ये 2 पूर्व दिग्गज बन सकते हैं इंडिया के हेड कोच

Updated: Sat, Sep 18 2021 07:28 IST
Anil Kumble and VVS Laxman on BCCI radar for the head coach post (Image Source: Google)

विराट कोहली ने जब से यह फैसला लिया है कि वो टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारत की कप्तानी छोड़ देंगे तब से भारतीय क्रिकेट के भविष्य और विराट को लेकर कई बड़ी खबरें सामने आ रही है।

टी-2- वर्ल्ड कप तक हेड कोच के रूप में रवि शास्त्री बने रहेंगे। उनके साथ गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर भी रहेंगे लेकिन वर्ल्ड कप के बाद बीसीसीआई का प्लान कुछ अलग ही है।

खबरों की माने तो शास्त्री एंड कंपनी के बाद बीसीसीआई भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले को हेड कोच के रूप में देखना चाहती है और इसको लेकर वो बहुत जल्दी ही कुंबले से बात करेंगे।

कुंबले पहले भी भारतीय टीम के कोच रह चुके हैं लेकिन साल में 2017 में उन्होंने कोच के पद से इस्तीफा दे दिया। तब कारण यह बताया जा रहा था कि कुंबले और टीम के कप्तान विराट कोहली के बीच अच्छी बनती नहीं थी।

करीब 4 साल पहले कोहली ने बीसीसीआई से यह डिमांड की थी की कुंबले की जगह शास्त्री को भारत का कोच बनाया जाए और तब बीसीसीआई की उस कमेटी के अध्यक्ष सीएजी विनोद राय थे।

कुंबले के अलावा यह भी बात चल रही है कि भारत के पूर्व स्टार बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को भी भारत के हेड कोच बनने का प्रस्ताव दिया गया है। गौरतलब है कि लक्ष्मण पिछले कई सालों से आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की कोचिंग करते आ रहे हैं और उन्हें खेल और खिलाड़ियों की बखूबी समझ हैं।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

पीटीआई से बातचीत के दौरान एक करीबी सूत्र ने कहा है कि लक्ष्मण और कुंबले के पास क्रिकेट का बेहतरीन अनुभव है और कही ना कही भारतीय क्रिकेट मैनेजमेंट चाहती कि इन्हीं दोनों में से कोई एक भारत का हेड कोच बने।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें