बड़ी खबर: गुजरात लायंस को लगा बड़ा झटका, ब्रावो के बाद ये खिलाड़ी IPL 10 से बाहर

Updated: Wed, Apr 26 2017 20:20 IST

राजकोट, 26 अप्रैल (CRICKETNMORE)| गुजरात लायंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के लिए चोटिल शिविल कौशिक के स्थान पर टीम में हरफनमौला खिलाड़ी अंकित सोनी को शामिल किया है।इससे पहले मांस-पेशियों में खिंचाव की समस्या से जूझ रहे ड्वेन ब्रावो आईपीएल के शेष पूरे सत्र से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह टीम में इरफान पठान को शामिल किया है।

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 23 अप्रैल को खेले गए मैच के दौरान कौशिक को चोट लगी थी। इस संस्करण में वह गुजरात के लिए आईपीएल के केवल तीन मैच खेलने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गए। उनके स्थान पर मुंबई के 23 वर्षीय खिलाड़ी सोनी को टीम में जगह मिली है।

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

आईपीएल के अगले मैच में 27 मार्च को गुजरात का सामना टूर्नामेंट में आठ टीमों की अंक तालिका में छठे स्थान पर मौजूद विराट कोहली की टीम रॉयल चेलैंजर्स बेंगलोर से होगा।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें