ICC T20I Rankings: दीप्ति शर्मा से छिन गया नंबर वन का ताज़, ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बनी नंबर वन
ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड ने एक बार फिर आईसीसी महिला टी-20I गेंदबाज़ी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है। मंगलवार को जारी की गई ताज़ा रैंकिंग में भारत की दीप्ति शर्मा को एक स्थान का नुकसान हुआ और वो दूसरे नंबर पर खिसक गईं। इस बदलाव के साथ दीप्ति का शीर्ष स्थान पर छोटा सा कार्यकाल समाप्त हो गया, हालांकि वो अब भी दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टी-20 गेंदबाज़ों में गिनी जाती हैं।
सदरलैंड ने 736 रेटिंग अंकों के साथ नंबर एक की पोज़िशन दोबारा पाई है। दिलचस्प बात ये है कि यही रेटिंग उनके पास अगस्त 2025 में भी थी, जब उन्होंने पहली बार इस सूची में टॉप किया था। उनकी निरंतरता और ऑलराउंड प्रदर्शन ने उन्हें एक बार फिर रैंकिंग में सबसे ऊपर पहुंचा दिया। ये रैंकिंग अपडेट हाल ही में 30 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम में खेले गए महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद आया है।
इस मुकाबले में भारतीय टीम ने सात विकेट खोकर 175 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। भारत की ओर से तीन बल्लेबाज़ों ने उपयोगी पारियां खेलीं, जिनमें कप्तान हरमनप्रीत कौर का योगदान सबसे अहम रहा। हरमनप्रीत ने 43 गेंदों में 68 रन बनाए और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। इस शानदार पारी का फायदा उन्हें रैंकिंग में भी मिला और वो टी-20I बल्लेबाज़ी सूची में दो स्थान ऊपर चढ़कर 13वें नंबर पर पहुंच गईं।
Also Read: LIVE Cricket Score
दीप्ति शर्मा ने भले ही नंबर एक गेंदबाज़ी रैंक खो दी हो, लेकिन उनका प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है और 382 अंकों के साथ ऑलराउंडर रैंकिंग में तीसरे स्थान पर बनी हुई हैं। वहीं, भारत की अरुंधति रेड्डी ने भी ऑलराउंडर सूची में सुधार किया और 21 स्थान ऊपर चढ़कर 44वें नंबर पर पहुंच गईं। रैंकिंग से अलग एक खबर ये भी है कि एनाबेल सदरलैंड आने वाले महिला प्रीमियर लीग सीज़न में हिस्सा नहीं लेंगी। उनकी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया की लेग स्पिनर अलाना किंग को टीम में शामिल किया है।