AUS की एनाबेल सदरलैंड ने शतक जड़कर बनाया अनोखा रिकॉर्ड,ऐसा करने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बनीं

Updated: Sat, Dec 21 2024 10:02 IST
Image Source: Twitter

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड (Annabel Sutherland) ने शनिवार (21 दिसंबर) को न्यूजीलैंड महिला टीम के खिलाफ वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में दूसरे वनडे मैच के दौरान शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी सदरलैंड ने 81 गेंदों में 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद स नाबाद 105 रन की पारी खेली। इस शतकीय पारी के साथ सदरलैंड ने अनोखा रिकॉर्ड बनाया।

23 साल की सदरलैंड को 48वें ओवर में 67 रन के निजी स्कोर पर जीवनदान मिला,जिसके बाद उन्होंने अगली 11 गेंदों में 33 रन बनाकर 78 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। सदरलैंड ने इससे पहले भारत के खिलाफ पर्थ में खेले दए वनडे मैच में 110 रन की पारी खेली थी। वह महिला वनडे के 51 साल के इतिहास की पहली क्रिकेटर बन गई हैं, जिन्होंने नंबर 5 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया है। 

पुरुष वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में  एंड्रयू फ्लिंटॉफ (2004), केविन पीटरसन (2005), पॉल कॉलिंगवुड (2007), सिकंदर रज़ा(2022), हर्ष ठाकर (2024) ने ही यह कारनामा किया। 
इसके अलावा वह मैग लेनिंग के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन वनडे शतक जड़ने वाली दूसरी सबसे युवा क्रिकेटर बन गई हैं। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

सदरलैंड जब बल्लेबाजी करने आईं तो ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन था, इसते बाद 110 रन पर बैथ मूनी भी आउट हो घई।  फिर सदरलैंड ने एशले गार्डनर (19) और ताहलिया मैकग्राथ (34) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की। सदरलैंड ने 42वें ओवर में 55 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद अगले 50 रन उन्होंने सिर्फ 23 गेंदों में पूरे किए। सदरलैंड की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 7 ओवर में 291 रन बनाए ।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें