VIDEO: नॉर्खिया ने डाली CPL 2024 में डाली ज़बरदस्त यॉर्कर, फैंस को आ गई बुमराह की याद

Updated: Fri, Aug 30 2024 11:52 IST
Image Source: Google

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 (सीपीएल 2024) का आगाज़ हो चुका है। 29 अगस्त, को एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच सीपीएल 2024 का पहला मैच खेला गया जिसे आंद्रे फ्लेचर की कप्तानी वाली सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने 1 विकेट से जीत लिया।

इस मैच में सेंट किट्स के लिए खेलने वाले एनरिक नॉर्खिया ने 4 ओवर में सिर्फ 29 रन देकर 1 विकेट लिया लेकिन ये एक विकेट आप एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखना चाहेंगे। नॉर्खिया ने पारी के दूसरे ओवर में, एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स के सलामी बल्लेबाज टेडी बिशप को एक गज़ब की यॉर्कर डालकर क्लीन बोल्ड कर दिया।

बिशप ने नॉर्खिया की गेंद पर लेग साइड पर जगह बनाकर शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन नॉर्खिया उनसे चार कदम आगे थे और उन्होंने एक गज़ब की यॉर्कर डालकर बिशप के होश उड़ा दिए। नॉर्खिया की इस य़ॉर्कर में जसप्रीत बुमराह जैसी रफ्तार और सटीकता थी जिसके चलते फैंस को बुमराह याद आ गए। इस शानदार गेंद का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

वहीं, इस मैच की बात करें तो ये एक करीबी मैच था। पैट्रियट्स ने मैच में टॉस जीता और फाल्कन्स को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। फखर जमान (32 गेंदों पर 43 रन) और ज्वेल एंड्रयू (30 गेंदों पर 50 रन) की शानदार पारियों के चलते फाल्कन्स ने अपने 20 ओवरों में 163/4 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए कई उतार-चढ़ाव आए। पैट्रियट्स ने मजबूत शुरुआत की और एविन लुईस और आंद्रे फ्लेचर ने पहले विकेट के लिए 37 रन जोड़े। पहला विकेट गिरने के बाद भी लक्ष्य का पीछा करना उनके लिए सही दिशा में जारी रहा। लेकिन एविन लुईस के आउट होने के बाद चीजें उनके लिए बिखरने लगीं। कुछ जल्दी विकेट गिरने से पारी डगमगाई जरूर लेकिन काइल मेयर्स ने एक छोर संभाले रखा और संघर्ष करते रहे और खेल आखिरी ओवर तक चला गया। पैट्रियट्स को आखिरी छह गेंदों पर सात रन चाहिए थे और आखिरकार वो मैच जीतने में सफल रहे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें