VIDEO: अंशुमन के विकेट पर मचा बवाल, रिप्ले में देखा तो नॉटआउट था बल्लेबाज़

Updated: Wed, Sep 10 2025 09:08 IST
Image Source: Google

Anshuman Rath Controversial Wicket: अफगानिस्तान ने मंगलवार (9 सितंबर) को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के मुकाबले में हांगकांग को 94 रन से हराकर टूर्नामेंट का आगाज़ जीत से किया। इस मैच में ज्यादा बवाल नहीं हुआ लेकिन हांगकांग की पारी के पहले ओवर में अंशुमान रथ का विकेट जिस तरह से गिरा उसने अंपायरिंग को जरूर सवालों के घेरे में ला खड़ा किया।

रथ के विवादास्पद तरीके से गोल्डन डक पर आउट दिए जाने पर तीखी बहस छिड़ गई, जिसके बाद हांगकांग के खिलाड़ियों और अंशुमान में निराशा और तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। पहले बल्लेबाजी करते हुए, अफगानिस्तान ने सेदिकुल्लाह अटल और अजमतुल्लाह उमरजई के दमदार प्रदर्शन की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 188/6 का मजबूत स्कोर बनाया।

जब हांगकांग की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उन्हें अच्छी शुरुआत की दरकार थी लेकिन फजलहक फारूकी ने पारी की शुरुआत में ही रथ को आउट करके अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिला दी। ओवर की दूसरी गेंद रथ के बल्ले के काफी करीब से होकर गुजरी, अफगानी प्लेयर्स ने कैच आउट की अपील की और अंपायर ने भी उंगली उठा दी।

रथ, इस बात को लेकर अनिश्चित थे कि गेंद उनके बल्ले से छूकर गई थी या नहीं। वो लगभग डीआरएस रिव्यू के लिए तैयार थे, लेकिन नॉन-स्ट्राइकर जीशान अली ने उन्हें ऐसा करने के लिए मना लिया। इसके बाद जब आउट होने के बाद रथ ने रिप्ले देखा तो उन्हें पता चला कि अल्ट्राएज में गेंद और बल्ले के बीच साफ़ गैप दिख रहा था। ये साफ़ था कि अगर उन्होंने डीआरएस का विकल्प चुना होता, तो रथ लगभग निश्चित रूप से नॉट आउट करार दिए जाते। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही रथ को इस बात का पता चलता है तो वो काफी गुस्से में नाराज नजर आते हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

अगर इस मैच की बात करें तो अफ़ग़ानिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज़ अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने इस मैच में सिर्फ 20 गेंदों में अर्द्धशतक लगाकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्हें उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें