अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारतीय गेंदबाज अनुकूल रॉय ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले इस वर्ल्ड कप में केवल दूसरे गेंदबाज बने

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

3 फरवरी,माउंट मौनगुनिया (CRICKETNMORE)। भारतीय अंडर 19 गेंदबाजों  के दमदार परफॉर्मेंस के बल पर अंडर19 फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 216 रनों पर ऑलआउट कर दिया है। लाइव स्कोर

भारतीय अंडर 19 गेंदबाज कमलेश नागरकोटी,  इशान पोरेल, शिवा सिंह और अंकुल रॉय ने 2- 2 विकेट आपमस में बांटे तो वहीं शिवम मावी को एक विकेट मिला।  क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलियाई अंडर 19 बल्लेबाज  जोनाथन मेर्लो ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए।  परम उप्पल ने 34 रन का योगदान दिया।

गौरतलब है कि इस वर्ल्ड कप में भारतीय अंडर 19 टीम के गेंदबाजों ने हर टीम को ऑलआउट किया है। इसके अलावा भारतीय गेदबाज अनुकूल रॉय अंडर 19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

अनुकूल रॉय ने इस वर्ल्ड कप में 6 मैच खेले हैं और कुल मिलाकर 14 विकेट चटकाए हैं। इतना ही विकेट अफगानिस्तान अंडर 19 टीम के गेंदबाज कवाईस अहमद ने चटकाए हैं। उन्होंने 14 विकेट 5 मैच खेलकर चटकाने का कमाल किया है।

अनुकूल रॉय ने आज फाइनल में ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के खिलाफ 7 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट चटकाए। आपको बता दें कि अंडर 19 वर्ल्ड कप में यह पहली बार हुआ है जब कोई भारतीय गेंदबाज टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लिस्ट में पहले नंबर पर है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें