विराट -अनुष्का उच्चायुक्त के निवास पर डिनर के लिए साथ में पहुंचे, डांस भी करते आए नजर

Updated: Fri, Aug 30 2019 16:13 IST
twitter

30 अगस्त। वेस्टइंडीज का दौरा कर रही भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार को यहां भारतीय उच्चायुक्त एम. सेवला नाइक के निवास पर आधिकारिक डिनर किया। बीसीसीआई ने ट्विटर पर इसकी एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, "भारतीय टीम के सदस्यों ने जमैका में भारतीय उच्चायुक्त के आवास पर आधिकारिक डिनर में हिस्सा लिया।"

टी-20 और वनडे सीरीज जीतने के बाद, मेहमान टीम ने 318 रनों के विशाल अंतर के साथ एंटिगा में पहला टेस्ट मैच जीता। फिलहाल, भारतीय टीम दो मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। दूसरा मैच में शुक्रवार से यहां सबाइना पार्क में खेला जाएगा। 

आपको बता दें कि भारतीय उच्चायुक्त एम. सेवला नाइक के निवास पर आधिकारिक डिनर में विराट कोहली अपनी खूबसूरत वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ पहुंचे थे। डिनर के दौरान विराट - अनुष्का ने डांस भी किया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें