VIDEO: कोलकाता में दिखा मेसी का क्रेज़, रात को 1:30 बजे एयरपोर्ट पर उमड़े फैंस और सड़कें हुई जाम

Updated: Sat, Dec 13 2025 11:04 IST
Image Source: Google

लियोनेल मेसी शनिवार को अपने पैन-इंडिया टूर की शुरुआत करने के लिए भारत पहुंच गए। अर्जेंटीना के लेजेंड सुबह-सुबह कोलकाता पहुंचे और उनका स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट से लेकर सड़कों तक फैंस का जमकर जमावड़ा देखने को मिला। बार्सिलोना के लेजेंड का स्वागत करने के लिए हजारों फैंस रात भर सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट पर जमा रहे।

मेसी ने 14 साल बाद देश में कदम रखा है। मेसी अपने इंटर मियामी टीम के साथियों लुइस सुआरेज़ और रोड्रिगो डी पॉल के साथ सुबह 1:30 बजे कोलकाता पहुंचे। बार्सिलोना के लेजेंड की एयरपोर्ट से होटल तक की यात्रा के दौरान भारी सुरक्षा थी। पुलिस मौके पर मौजूद थी और अर्जेंटीना के लेजेंड के साथ एक बड़ा काफिला चल रहा था।

मेसी के शेड्यल की डिटेल्स सामने आने के बाद, फैंस पूर्व बार्सिलोना स्टार की एक झलक पाने के लिए आधी रात से काफी पहले ही एयरपोर्ट पर जमा हो गए थे। कई लोग सिर्फ एयरपोर्ट पर उनकी कुछ झलकियां पाने के लिए देश भर से आए थे। जब मेसी का काफिला कोलकाता से गुजरा तो सड़कों पर लोगों की भीड़ लगी हुई थी और उनके आने का जश्न मनाने के लिए सुबह 4 बजे आतिशबाजी भी की गई।

ये टूर 13 दिसंबर को मशहूर सॉल्ट लेक स्टेडियम में शुरू होगा, जिसमें सुबह-सुबह फैंस के साथ एक मीट-एंड-ग्रीट सेशन होगा, जिसके बाद कई एक्टिविटीज़ होंगी, जिसमें मेसी के पब्लिक इवेंट्स, फैंस और खास लोगों के साथ बातचीत और फ्रेंडली फुटबॉल मैच शामिल हैं। 38 साल के खिलाड़ी एक मीट-एंड-ग्रीट सेशन में हिस्सा लेंगे और वर्चुअली अपनी 70 फुट ऊंची मूर्ति का अनावरण करेंगे, जिसे कलाकार मोंटी पाल ने बनाया है और जिसका नाम 'मोनुमेंटो डी मेसी' है। इसे लेक टाउन के श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब में लगाया जा रहा है।

Also Read: LIVE Cricket Score

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली भी सॉल्ट लेक स्टेडियम में होने वाले इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। बॉलीवुड आइकन और केकेआर के मालिक शाहरुख खान भी इस जश्न में शामिल होंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें