अर्शदीप इंग्लैंड दौरे के लिए तैयार, शमी की फिटनेस पर संशय, ऋषभ पंत बनेंगे टेस्ट उपकप्तान – रिपोर्ट
IPL में खराब फॉर्म के बाद मोहम्मद शमी(Mohammed Shami) की टेस्ट टीम में जगह पक्की नहीं, वहीं अर्शदीप सिंह(Arshdeep Singh) को पहली बार टेस्ट टीम में मौका मिलने की उम्मीद, ऋषभ पंत(Rishabh Pant) को टेस्ट उपकप्तान बनाए जाने की खबर
टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड का टेस्ट दौरा इस बार कई मायनों में खास होने वाला है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना टीम पहली बार इतनी बड़ी सीरीज खेलेगी और ऐसे में युवा खिलाड़ियों पर जिम्मेदारी बढ़ गई है।
टीम इंडिया के टेस्ट फॉर्मेट में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। RevSportz के सीनियर रिपोर्टर रोहित जुगलान ने अपने X (Twitter) अकाउंट पर एक बड़ी अपडेट शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि अर्शदीप सिंह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की मुख्य टीम में चुने जाएंगे। उनकी रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेलेक्टर्स की नजर अर्शदीप पर है और वे इंग्लैंड के लिए उड़ान भर सकते हैं। वहीं, युवा गेंदबाज हर्षित राणा इंडिया ए टीम के साथ दौरे पर जाएंगे।
इसी रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है, और उनका चयन 50-50 है। शमी इस बार IPL में गेंद से खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं, जिससे उनकी वापसी को लेकर संशय बना हुआ है।
इस रिपोर्ट की सबसे बड़ी पुष्टि ये है कि ऋषभ पंत को टेस्ट टीम का नया उपकप्तान बना दिया गया है। कप्तानी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट कप्तानी की दौड़ से खुद को अलग कर लिया है, जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ने टेस्ट से संन्यास ले लिया है। ऐसे में कुछ मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शुभमन गिल को नया टेस्ट कप्तान बनाया जा सकता है।
Also Read: LIVE Cricket Score
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से हेडिंग्ले, लीड्स में शुरू होगी, जो 4 अगस्त तक चलेगी। इस दौरे की शुरुआत से पहले इंडिया ए की दो चार दिवसीय मैचों की सीरीज भी इंग्लैंड में होगी।