अर्शदीप सिंह ने 1 गेंद पर 13 रन देकर बनाया अनचाह रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले भारत के पहले गेंदबाज बने

Updated: Sat, Jan 28 2023 01:28 IST
Image Source: Twitter

भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल में सबसे महंगे साबित हुए। अपने कोटे के चार ओवरों में 51 रन देकर 1 विकेट हासिल किया औऱ डेवोन कॉनवे को अपना शिकार बनाया। इस प्रदर्शन के साथ ही अर्शदीप ने दो अनचाहे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। 

बनाया अनचाहा रिकॉर्ड

अर्शदीप पारी का 20वां ओवर करने आए, जिसमें उन्होंने उन्होने 27 रन लुटा दिए। वह पहले भारतीय गेंदबाज बन गए है, जिसने टी-20 इंटरनेशऩल में दो बार एक ओवर में 25 या उससे ज्यादा रन दिए हैं। इससे पहले उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 19वें ओवर में 26 रन दिए थे।  अर्शदीप ने 20वें ओवर की पहली ही गेंद पर 13 रन लुटा दिए। पहली गेंद नो बॉल थी, जिसपर डेरिल मिचेल ने छक्का जड़ा, इसके बाद फ्री हिट पर उन्होंने एक और छक्का जड़ दिया। 

मिचेल ने आखिरी ओवर में तीन छक्के और एक चौके के अलावा चार रन दौड़कर पूरे किए।

हर्षल-सिराज की बराबरी

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

भारत के लिए सबसे ज्यादा बार टी-20 इंटरनेशनल में 50 या उससे ज्यादास रन लुटाने के मामले में अर्शदीप संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। दूसरी बार इस फॉर्मेट में उन्होंने 50 सेज ज्यादा रन दिए हैं, इससे पहले हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज औऱ क्रुणाल पांड्या ने ऐसा किया था। 3 बार के साथ इस लिस्ट में युजवेंद्र चहल पहले स्थान पर हैं। 

बता दें कि इस मुकाबले में भारतीय टीम को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल (नाबाद 59) और डेवोन कॉनवे (52) के अर्धशतक की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बना सकी। सुंदर के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 47 रन बनाए।    

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें