'लिप्स कहां है..', अर्शदीप सिंह और इशान किशन ने किए साईं सुदर्शन के लुक्स पर कमेंट्स, तो सोशल मीडिया पर भड़क उठे फैंस

Updated: Tue, Aug 26 2025 22:29 IST
Image Source: X

भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों साथी क्रिकेटर साईं सुदर्शन की शक्ल-सूरत को लेकर मजाक करते नजर आए। हालांकि इस बातचीत को लेकर उन्हें आलोचना का सामना भी करना पड़ रहा है।

टीम इंडिया के क्रिकेटर अर्शदीप सिंह और ईशान किशन एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं, लेकिन इस बार वजह मैदान पर खेल नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक वीडियो है। स्नैपचैट पर हुई बातचीत के दौरान दोनों खिलाड़ियों ने अपने साथी क्रिकेटर साईं सुदर्शन को मजाकिया लिहाज में कुछ कमेंट्स किए जो फैंस को शायद पसंद नहीं आए, खासकर उनकी रंगत और लुक्स को लेकर की गई टिप्पणियां कुछ लोगों को पसंद नहीं आईं।

वीडियो में अर्शदीप ने ईशान का परिचय देते हुए कहा, “बिहार की आन, बान और शान, ईशान किशन।” इस पर ईशान ने जवाब दिया, “तमिलनाडु किंग भी दिखाओ।” इसके बाद बातचीत साईं सुदर्शन की ओर मुड़ गई और दोनों खिलाड़ियों ने उनकी शक्ल-सूरत पर मजाकिया लिहाज में तंज कसना शुरू कर दिया।

ईशान किशन ने कहा, “लिप्स कहां है?” जिस पर अर्शदीप ने हंसते हुए कहा, “लिप्स नहीं दिख रहे।” इन कमेंट्स के बाद सोशल मीडिया पर इस वीडियो की कुछ फैंस द्वारा आलोचना हो रही है और इसे "स्मूथ रेसिज्म" कहा जा रहा है।

गौरतलब है कि अर्शदीप सिंह को हाल ही में एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई है। वह जसप्रीत बुमराह और हर्षित राणा के साथ पेस अटैक की अगुवाई करेंगे। वहीं, ईशान किशन और साईं सुदर्श फिल्हाल इस टीम का हिस्सा नहीं हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से यूएई में होगा। भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगा, जबकि 14 सितंबर को पाकिस्तान और 19 सितंबर को ओमान से भिड़ेगा। सुपर-4 मुकाबले 20 से 26 सितंबर तक होंगे और फाइनल 28 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें