अर्शदीप सिंह ने तोड़ा भुवनेश्वर कुमार औऱ जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड, डेब्यू के 28 महीने में रच डाला इतिहास

Updated: Thu, Nov 14 2024 09:18 IST
Image Source: Twitter

India vs South Africa 3rd T20I: भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने बुधवार (13 नवंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेल गए तीसरे टी-20 में शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। अर्शदीप ने अपने कोटे के चार ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट लिए, जिसमें रयान रिकेल्टन, हेनरिक क्लासेन और मार्को यान्सेन का अहम विकेट लिया।  

अर्शदीप भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अभी तक 59 मैच की 59 पारियों में 92 विकेट हो गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम क्रमश: 90 और 89 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उनके आगे अब युजवेंद्र चहल हैं, जिन्होंने 96 विकेट लिए हैं। 

बता दें कि अर्शदीप ने जुलाई 2022 में भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। अब 28 महीने के अंदर ही उन्होंने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।  

गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 11 रन से हराकर चार मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए। जिसमें तिलव वर्मा ने 56 गेंदों में नाबाद 107 रन, वहीं अभिषेक शर्मा ने 25 गेंदों में 50 रन की तूफानी पारी खेली। 

इसके जवाब में साउथ अफ्रीका 7 विकेट गवाकर 208 रन ही बना पाई। मेजबान टीम के लिए मार्को यान्सेन ने 17 गेंदों में 54 रन की तूफानी पारी खेली, इसके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 22 गेंदों में 41 रन बनाए। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

भारत के लिए अर्शदीप के अलावा वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें