WATCH: अर्शदीप ने इंग्लैंड में ढाया कहर, बेन फोक्स को आउट करके हासिल किया पहला काउंटी विकेट

Updated: Mon, Jun 12 2023 22:00 IST
WATCH: अर्शदीप ने इंग्लैंड में ढाया कहर, बेन फोक्स को आउट करके हासिल किया पहला काउंटी विकेट
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ओवल में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का हिस्सा नहीं थे लेकिन वो इंग्लिश सरजमीं पर ऐसा धमाल मचा रहे हैं कि एकदम से काफी सुर्खियों में आ गए हैं। अर्शदीप ने केंट के लिए अपना काउंटी डेब्यू कर लिया है और उन्होंने सर्रे के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने शानदार डेब्यू किया है।

अर्शदीप सिंह ने सर्रे के खिलाफ खेलते हुए इंग्लैंड के विकेटकीपर बेन फोक्स को आउट करके अपना पहला काउंटी विकेट हासिल किया। अर्शदीप ने बेन फोक्स को ऐसी स्विंग गेंद डाली जिसका फोक्स के पास कोई जवाब नहीं था और वो विकेट के सामने एलबीडब्ल्यू हो गए। अर्शदीप सिंह ने अपना पहला काउंटी विकेट लेते ही अपना ट्रेडमार्क सेलिब्रेशन किया।

उनके द्वारा लिए गए इस पहले विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस अर्शदीप की काफी तारीफ भी कर रहे हैं। विकेट लेने के साथ ही अर्शदीप ने सर्रे के बल्लेबाजों का जीना मुहाल कर दिया। ताजा खबर लिखे जाने तक अर्शदीप ने अपने 10 ओवरों में 4 मेडन डालते हुए मात्र 12 रन देकर 1 विकेट लिया।

Also Read: किस्से क्रिकेट के

आपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है जहां टीम इंडिया 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मैच खेलेगी ऐसे में हो सकता है कि अर्शदीप को वनडे और टी-20 के साथ ही टेस्ट टीम में भी शामिल कर लिया जाए। फिलहाल अर्शदीप के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 3 वनडे मैच खेले हैं और इन तीन मैचों में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला है लेकिन भारत के लिए 26 टी 20 मैचों में उन्होंने 41 विकेट लेकर ये दिखाया है कि वो इस फॉर्मैट में कितने काबिल गेंदबाज हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें