'जब धोनी बल्लेबाजी के लिए उतरे मैच का हाल भूल'... – अश्विन ने बताया ड्रेसिंग रूम का हाल

Updated: Wed, Mar 26 2025 18:52 IST
'जब धोनी बल्लेबाजी के लिए उतरे मैच का हाल भूल'... – अश्विन ने बताया ड्रेसिंग रूम का हाल
Image Source: Google

महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का होम ग्राउंड एक बार फिर गूंज उठा। मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2025 के मुकाबले में जब धोनी 19वें ओवर में क्रीज पर उतरे, तो स्टेडियम में ऐसा शोर उठा कि सबकुछ ठहर सा गया। खुद सीएसके के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने स्वीकार किया कि उस माहौल में खिलाड़ी भी खेल की स्थिति को भूल गए थे।

अश्विन, जो करीब 10 साल बाद चेन्नई के ड्रेसिंग रूम का हिस्सा बने, ने कहा कि उन्होंने पहली बार अंदर से धोनी के लिए ऐसा रिस्पॉन्स देखा। अपने यूट्यूब चैनल पर उन्होंने कहा, "जब धोनी बैटिंग के लिए आए, तो इतना ज्यादा शोर था कि हमें मैच की स्थिति का अंदाजा ही नहीं रहा। मैं पैडअप था, अगला बल्लेबाज था, लेकिन सब भूल गए कि अभी 4 रन बनाने बाकी हैं।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

धोनी की यह पारी भले छोटी रही, लेकिन उन्होंने पहले इनिंग में अपनी स्टंपिंग से जलवा दिखाया। उन्होंने मुंबई के कप्तान सूर्यकुमार यादव को शानदार अंदाज में आउट किया। हालांकि 2024 में कप्तानी छोड़ने के बावजूद धोनी अभी भी सीएसके के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं और खुद को 'इम्पैक्ट प्लेयर' मानने के बजाय टीम का पहला विकेटकीपर मानते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें