इंदौर में खेले गए तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड से 41 रन की हार के साथ ही भारत ने घरेलू सरजमीं पर पहली बार कीवी टीम के खिलाफ वनडे सीरीज गंवा दी। इस हार ने कप्तान शुभमन गिल के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज करा दिया। 

Advertisement

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला रविवार (18 जनवरी) को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 337 रन बनाए। डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की शतकीय पारियों ने भारतीय गेंदबाज़ी को खासा नुकसान पहुंचाया।

Advertisement

338 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और शुरुआती विकेट जल्दी गिर गए। कठिन हालात में विराट कोहली ने एक छोर संभाले रखा और नितीश कुमार रेड्डी के साथ मिलकर टीम को मुकाबले में बनाए रखने की कोशिश की। रेड्डी (53) ने अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि हर्षित राणा (52) ने भी अहम योगदान दिया।

विराट कोहली ने 108 गेंदों में 124 रन की शानदार शतकीय पारी खेली और हर्षित राणा के साथ सातवें विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी कर मैच में रोमांच भर दिया। हालांकि इस साझेदारी के टूटते ही भारत की उम्मीदें भी खत्म हो गईं और पूरी टीम 46 ओवर में 296 रन पर सिमट गई।

इस हार के साथ ही भारत ने सीरीज 1-2 से गंवा दी। यह पहला मौका है जब न्यूजीलैंड ने भारत को उसकी घरेलू धरती पर वनडे सीरीज में हराया है। इससे पहले भारत ने हर बार कीवी टीम के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज जीती थी। इसी के साथ शुभमन गिल की कप्तानी में यह अनचाहा इतिहास भी दर्ज हो गया।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज (भारत में) के नतीजे:

  • 1988 – भारत ने 4-0 से जीत दर्ज की (कप्तान: दिलीप वेंगसरकर)
  • 1995 – भारत ने 3-2 से जीत दर्ज की (कप्तान: मोहम्मद अजहरुद्दीन)
  • 1999 – भारत ने 3-2 से जीत दर्ज की (कप्तान: सचिन तेंदुलकर)
  • 2010 – भारत ने 5-0 से जीत दर्ज की (कप्तान: गौतम गंभीर)
  • 2016 – भारत ने 3-2 से जीत दर्ज की (कप्तान: एमएस धोनी)
  • 2017 – भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की (कप्तान: विराट कोहली)
  • 2023 – भारत ने 3-0 से जीत दर्ज की (कप्तान: रोहित शर्मा)
  • 2026 – न्यूजीलैंड ने 2-1 से जीत दर्ज की (कप्तान: शुभमन गिल)
Advertisement

लेखक के बारे में

Ankit Rana
Media Graduate | Cricket & Film Enthusiast | Sharing insights, stories, and analysis on the latest in cricket and cinema. Join me for in-depth content and engaging discussions! Read More
ताजा क्रिकेट समाचार