‘जब तक परफॉर्म कर रहे हैं…’ गंभीर ने कोहली-रोहित को लेकर दिया बड़ा बयान
भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी, विराट कोहली और रोहित शर्मा, हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अपने प्रदर्शन को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। हालांकि, भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने इन दोनों बल्लेबाजों का समर्थन करते हुए कहा कि जब तक ये खिलाड़ी परफॉर्म कर रहे हैं, उन्हें भारतीय टीम में बने रहना चाहिए।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में विराट कोहली ने जहां पर्थ में एक शानदार शतक जमाया, वहीं बाकी पारी में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। कुल मिलाकर, वह 90 रन बना पाए, जो उनके स्तर के हिसाब से कम है। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन और भी निराशाजनक रहा। उन्होंने पांच पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए। इस पर भारतीय क्रिकेट में काफी चर्चा हो रही है कि क्या इन दोनों का भविष्य टीम में सुरक्षित है या नहीं।
लेकिन भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने इन दोनों खिलाड़ियों के पक्ष में बड़ा बयान दिया। ABP News के 'इंडिया एट 2047' समिट में गंभीर ने कहा कि कोच का काम टीम चुनना नहीं है, यह चयनकर्ताओं का काम है। उन्होंने कहा, "जब तक ये दोनों खिलाड़ी परफॉर्म कर रहे हैं, तब तक उन्हें टीम में रहना चाहिए। किसी भी खिलाड़ी को कब संन्यास लेना है, यह उनका निजी फैसला है। कोई भी कोच या चयनकर्ता यह नहीं कह सकता कि कब किसी खिलाड़ी को टीम से बाहर होना चाहिए।"
गंभीर ने यह भी कहा कि अगर कोहली और रोहित अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हैं, तो वे 2027 के वनडे वर्ल्ड कप में भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। उन्होंने कहा, "अगर वे अच्छा खेलते रहे, तो 2027 के वनडे वर्ल्ड कप में उनका चयन हो सकता है।"
साथ ही, गंभीर ने क्रिकेटर्स की विदाई को लेकर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, "किसी खिलाड़ी के लिए विदाई की कोई योजना नहीं होनी चाहिए। हमें उनकी विदाई के बजाय यह याद रखना चाहिए कि उन्होंने किस तरह से देश के लिए मैच जीते हैं। विदाई का कोई मतलब नहीं है। अगर किसी खिलाड़ी ने देश के लिए अच्छा काम किया है, तो वह सबसे बड़ी विदाई है।"