बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में श्रीलंका को बड़ा झटका, खतरनाक खिलाड़ी पूरी सीरीज से बाहर
15 फरवरी,(CRICKETNMORE)। बांग्लादेश के खिलाफ दो टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज से ठीक पहले श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है। टीम के ऑलराउंडर असेला गुणारत्ने बाईं कलाई में चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। श्रीलंका क्रिकेट ने प्रैस रिलीज जारी कर बताया है कि गुणारत्ने प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं।
गुणारत्ने से पहले बल्लेबाज कुशल परेरा भी चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। परेरा की जगह कुशल मेंडिस को टीम में मौका दिया गया है। हालांकि गुणारत्ने की जगह किस खिलाड़ी को मौका मिलेगा, इसका एलान होना बाती है। कप्तान एंजेलो मैथ्यूज मांसपेशियों में खिचाव के कारण टेस्ट सीरीज के दौरान ही श्रीलंका लौट गए थे।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान गुणारत्ने की उंगली में चोट लग गई थी, जिसके बाद वह पांच महीने तक क्रिकेट से दूर रहे थे।
श्रीलंका औऱ बांग्लादेश के बीच पहला टी20 मैच 15 फरवरी को ढाका में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला 18 फरवरी को सिलहट में खेला जाएगा।