ऑस्ट्रेलिया को लगा जोरदार झटका, वॉर्मअप के दौरान भयंकर टक्कर के बाद बाहर हुई ये स्टार खिलाड़ी; देखें VIDEO

Updated: Thu, Sep 19 2024 15:21 IST
Australia Team

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम (AUS W vs NZ W) के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला Harrup Park, ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है जहां इस मुकाबले के शुरू होने से पहले मेजबान टीम को एक बड़ा झटका लगा। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एश गार्डनर (Ash Gardner) टी20 सीरीज के पहले मैच से बाहर हो गई हैं।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, इस मैच के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम अभ्यास कर रही थी। वो कैचिंग प्रैक्टिस करते हुए वॉर्मअप कर रहे थे और इसी बीच जॉर्जिया वेयरहम और एश गार्डनर के बीच भयंकर टक्कर हो गई। इस दौरान दोनों ही खिलाड़ी दर्द में दिखे जिसके बाद कन्कशन नियम के तहत एश गार्डनर को टी20 सीरीज के पहले मैच से बाहर होना पड़ा। ऐसा इसलिए हुआ उनके चेहरे पर चोट लगी थी।

हालांकि दूसरी तरफ जॉर्जिया वेयरहम को ज्यादा चोट नहीं आई और वो ये मैच ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रही हैं। आपको बता दें कि एश गार्डनर का पहले टी20 मैच से बाहर होना ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि ये हरफनमौला खिलाड़ी अपनी टीम के लिए बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही योगदान करती है। वो अपने देश के लिए 6 टेस्ट, 69 वनडे और 88 टी20 मैच खेल चुकी है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई फैंस यही उम्मीद करेंगे कि गार्डनर की चोट गंभीर ना हो और वो सीरीज के आगामी मैच जरूर खेल पाए।

पहले टी20 मैच के लिए ऐसी है दोनों टीमें

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन  - सुजी बेट्स (कप्तान), जॉर्जिया प्लिम्मर, अमेलिया केर, ब्रुक हॉलिंडे, मैडी ग्रीन, इसाबेल चार्ली गेज़ (विकेटकीपर), लेई कास्पेरेक, जेस केर, लेया ताहुहु, मौली पेनफोल्ड, फ्रान जोनास।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन -  एलिसा हेली (कप्तान और विकेटीकपर), बेथ मूनी, एलिसे पेरी, फोएबे लिचफील्ड, टहलिए मैकग्रा, हीदर ग्राहम, एन्नाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहम, सोफी मोलिनेक्स, मेगन स्कट, टेला व्लीमिंक।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें