VIDEO: माइकल नीसर के जाल में फंसे हमीद, स्टार्क को थमा बैठे कैच

Updated: Fri, Dec 17 2021 18:03 IST
Michael Neser

Ashes 2021: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे एशेज टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया मेहमान टीम पर हावी है। एडिलेड ओवल में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए, मेजबान टीम ने 472/9 पर घोषित की जिसमें कई बल्लेबाजों ने शानदार पारियां खेलीं। इस मैच में माइकल नीसर ने अपना टेस्ट डेब्यू किया है।

डेब्यूटेंट माइकल नीसेर ने एडिलेड ओवल में दूसरे एशेज टेस्ट में अपनी दूसरी गेंद पर अपना पहला विकेट लिया। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज हसीब हमीद उनका पहला शिकार बने। माइकल नीसर, जिन्हें ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैकग्रा से बैगी ग्रीन कैप मिली, उन्हें पारी का सातवां ओवर करने के लिए लाया गया था।

उन्होंने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत करते हुए हसीब हमीद को आउट किया। हमीद के बल्ले का बाहरी किनारा लगा। एक फुलर गेंद को समझने मे हमीद पूरी तरह से नाकाम साबित हुए और मिड-ऑन पर मिचेल स्टार्क को अपना कैच थमा बैठे।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

बता दें कि माइकल नीसर मुख्य रूप से एक गेंदबाज हैं, लेकिन उन्होंने अपनी पहली टेस्ट पारी में अपने बल्ले से भी धमाल मचाया। वहीं अगर इस टेस्ट मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मैच में मजबूत पकड़ बना ली है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें