Ashes 2025-26: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए चुने 12 खिलाड़ी, इस धाकड़ गेंदबाज की हुई वापसी
Australia vs England 4th Test Playing XI: ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार (26 दिसंबर) से इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले एशेज सीरीज 2025-26 के चौथे टेस्ट मैच के लिए 12 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे टेस्ट में पूरी तरह से तेज गेंदबाजी अटैक के साथ उतरेगा, लेकिन कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ का कहना है कि मेजबान टीम ने चौथे एशेज टेस्ट के लिए अपनी फाइनल प्लेइंग XI तय नहीं की है।
स्मिथ ने कहा कि सिलेक्टर्स कल सुबह मेलबर्न की "काफी घास वाली" पिच को एक बार और देखना चाहते हैं, फाइनल प्लेइंग इलेवन तय करने से पहले। झाई रिचर्डसन की टीम में वापसी हुई है आखिरी दो स्थान के लिए वह, माइकल नेसर और ब्रेंडन डॉगेट रेस में हैं।
बता दें कि कप्तान पैट कमिंस (मैनेजमेंट) और नाथन लियोन ( चोट) के कारण सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। माना जा रहा था कि लियोन के बाहर होने के चलते स्पिनर टॉड मर्फी प्लेइंग इलेवन में आ सकते हैं। लेकिन टीम मैनेजमेंट ने चार तेज गेंदबाजों के साथ जाने का फैसला लिया है।
उस्मान ख्वाजा ने टीम में अपनी जगह बरकरार रखी है। एडिलेड टेस्ट में स्मिथ की जगह प्लेइंग इलेवन में आए ख्वाजा ने 82 रन औऱ 40 रन की अहम पारी खेली थी। वह नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। वहीं ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पहली बार अपने करियर नें नंबर 7 पर बल्लेबाजी करेंगे।
बता दें कि इंग्लैंड पहले ही बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर चुकी है। चोट के कारण जोफ्रा आर्चर बाहर हुए हैं और खराब फॉर्म के चलते ओली पोप को बाहर किया गया है। इन दोनों की जगह प्लेइंग इलेवन में गस एटकिंसन औऱ जैकब बेथेल आए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया के 12 खिलाड़ी
चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: ट्रैविस हेड, जेक वेदरल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मिशेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, ब्रेंडन डॉगेट, माइकल नेसर, झाई रिचर्डसन।