Ashes: शतक लगाने के बाद भी क्यों दुखी है लाबुशेन

Updated: Mon, Dec 20 2021 21:12 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने एशेज में अपना पहला शतक पूरा करने पर खुशी जाहिर की है, लेकिन इसे बड़ी पारी में नहीं बदलने से वह दुखी हैं। लाबुशेन को एडिलेड ओवल में इंग्लैंड पर ऑस्ट्रेलिया की 275 रन की जीत में 103 और 51 रनों की पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया है। ऑस्ट्रेलिया अब पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 2-0 से आगे है।

लाबुशेन ने मैच खत्म होने के बाद कहा "हमने इस टेस्ट मैच में अच्छा खेल दिखाया। अपना पहला एशेज शतक लगाने से मैं बेहद खुश हूं, लेकिन इसे एक बड़ी पारी में नहीं बदल सका।" बता दें कि लाबुशेन ने पहली पारी में सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के साथ 172 रन की साझेदारी की भी सराहना की।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

उन्होंने आगे कहा "डेवी भाई ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की और गेंदबाजों पर दबाव डाला। मैंने भी दबाव बनाने की कोशिश की जिसमें टीम को फायदा मिला है।" लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलियाई फास्ट बॉलर झाय रिचर्डसन और डेब्यू कर रहे नीसर पर की भी तारीफ की और कहा, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस के स्थान पर दोनों खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए थे, उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें