BREAKING: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी करेगा भारत यह दिग्गज तेज गेंदबाज

Updated: Sun, Dec 25 2016 14:18 IST
BREAKING: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी करेगा यह दिग्गज तेज गेंदबाज ()

25 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टेस्ट सीरीज के बाद भारत की टीम एक बार फिर वनडे क्रिकेट खेलते हुए दिखाई पड़ेगी। 15 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगा जिसके लिए इंग्लैंड की टीम ने अपने टीम की घोषणा काफी पहले ही कर दी है।

टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद धोनी एंड कंपनी टीम के लिए वनडे सीरीज में भी इंग्लैंड को हराने की चुनौती होगी। ऐसे में धोनी भी कोहली की ही तरह इतिहास लिखना चाहेगें। लेकिन धोनी के सामने सबसे बड़ी मुसीबत ये है कि धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का सीरीज से पहले ऐन मौके पर चोट हो जाने से पूरे सीरीज से बाहर हो जाना।

ऐसे में धोनी मोहम्मद शमी की भरपाई के लिए दिग्गद गेंदबाज आशिष नेहरा का सहारा ले सकते हैं।  विराट कोहली और अऩुष्का यहां मना रहे हैं क्रिसमस की छुट्टियां, जरूर देखें

गौरतलब है कि आईपीएल 2016 के मध्य में ही चोटिल हो जाने के कारण आशिष नेहरा काफी दिनों से टीम से बाहर हैं। आपको बता दें कि आशिष नेहरा आईपीएल के दौरान चोटिल होने से पहले भारत के लिए टी- 20 क्रिकेट में वापसी कर कमाल का खेल दिखाया था लेकिन आशिष नेहरा को वनडे क्रिकेट खेले हए लगभग 5 साल हो गए हैं।

नेहरा जी ने आखिरी वनडे मैच वर्ल्ड कप 2011 में पाकिस्तान के खिलाफ मोहाली में खेला था। OMG: टीम इंडिया का एक और दिग्गज खिलाड़ी चोटिल, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर होने के कगार पर

नेहरा जी ने इसके बाद भारत के लिए टी- 20 में वापसी कर कमाल कर दिया और श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और एशिया कप टी- 20 में अपनी गेंदबाजी से नेहरा ने क्रिकेट प्रेमियों से लेकर क्रिकेट दिग्गजों का भी दिल जीत लिया था। कमाल की खूबसूरत है हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड लीशा शर्मा, जरूर देखें

आशिष नेहरा अब अपने चोट से पूरी तरह से निजात पा चुके हैं और एक हालिया साक्षात्कार में नेहरा जी ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही वो भारत के लिए वनडे और टी- 20 क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई देगें। इसके लिए मैं अपने फिटनेस को लेकर काफी मेहनत कर रहा हूं। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने बनाया खतरनाक गेम प्लान

नेहरा अपने वनडे करियर में कुल 120 मैचों में 157 विकेट चटक चुके हैं। उम्मीद है कि बीसीसीआई नेहरा जी को वनडे टीम में मोहम्मद शमी की जगह शामिल करेगा।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें