Ashleigh Gardner ने रचा इतिहास, गुजरात जायंट्स के लिए छठा अर्धशतक जड़कर Beth Mooney का रिकॉर्ड तोड़ा

Updated: Sat, Jan 10 2026 18:24 IST
Image Source: X

महिला प्रीमियर लीग (WPL 2026) के अपने पहले ही मुकाबले में एश्ले गार्डनर (Ashleigh Gardner) ने कप्तानी पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया। यूपी वॉरियर्स के खिलाफ उन्होंने गुजरात जायंट्स के लिए छठा अर्धशतक ठोककर बैथ मूनी (Beth Mooney) को पीछे छोड़ दिया।

गुजरात जायंट्स की कप्तान एश्ले गार्डनर ने महिला प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज़ में की। शनिवार (10 जनवरी) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मुकाबले में गार्डनर ने जिम्मेदारी भरी और आक्रामक पारी खेलते हुए एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

देखें पूरा स्कोरकार्ड

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और बैथ मूनी सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद सोफी डिवाइन ने 20 गेंदों में 38 रन की तेज पारी खेली, लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम एक बार फिर दबाव में आ गई। ऐसे में कप्तान एश्ले गार्डनर ने मोर्चा संभाला।

एश्ले गार्डनर ने अनुष्का शर्मा (44 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 103 रन की अहम साझेदारी की। इस दौरान गार्डनर ने 41 गेंदों में 65 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। इस अर्धशतक के साथ ही वह WPL इतिहास में गुजरात जायंट्स के लिए सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाली बल्लेबाज बन गईं। इस खास सूची में अब गार्डनर के नाम 26 पारियों में 6 अर्धशतक हो गए हैं, जबकि बैथ मूनी 19 पारियों में 5 अर्धशतक के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गई हैं। 

WPL में गुजरात जायंट्स के लिए सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाली बल्लेबाज

  • एश्ले गार्डनर – 26 पारियों में 6 अर्धशतक
  • बैथ मूनी – 19 पारियों में 5 अर्धशतक
  • लौरा वोलवार्ड्ट – 13 पारियों में 3 अर्धशतक
  • हरलीन देओल – 20 पारियों में 2 अर्धशतक
  • दयालन हेमलता – 21 पारियों में 2 अर्धशतक

मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए सोफी डिवाइन (38), एश्ले गार्डनर की कप्तानी पारी और अनुष्का शर्मा (44 रन) इसके अलावा जॉर्जिया वेहरहम (27* रन) के योगदान से गुजरात जायंट्स ने 207 रन बनाए। 

Also Read: LIVE Cricket Score

जवाब में यूपी वॉरियर्स के लिए मेग लैनिंग (30), फोएबे लिचफील्ड (78) और आशा शोभना (27) ने संघर्ष किया, लेकिन टीम 10 रन से ये मुकाबला हार गई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें