19,000 फीट की ऊंचाई पर क्रिकेट मैच खेलकर बनाया नया इतिहास
नई दिल्ली, 27 सितम्बर (हि.स.) । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों से सजी टीम ने समुद्र लेवल से 19,000 फीट की ऊंचाई पर क्रिकेट मैच खेलकर एक नया कीर्तिमान बना दिया। इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर एशले जाइल्स और अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मखाया एंटिनी की टीमों के बीच 10-10 ओवर का यह मैच अफ्रीका के सबसे बड़े पर्वत किलिमंजारो पर खेला गया।
समुद्र लेवल से 19,000 फीट की ऊंचाई पर खेला गया यह मुकाबला अब तक के सबसे ऊंचाई वाली जगह पर खेला गया मैच है। इससे पहले यह रिकॉर्ड 2009 में बना था जब ब्रिटिश क्रिकेटरों नें 16,945 फीट की ऊंचाई पर माउंट एवरेस्ट पर क्रिकेट खेला था।
इस खास मैच की विजेता टीम बनी इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर हीदर नाइट की टीम 'गोरिल्ला' ने. पहले बल्लेबाजी करते हुए 'गोरिल्ला' ने 10 ओवर पांच विकेट के नुकसान पर 82 रन बनाए. जवाब स्पिनर एशले जाइल्स की टीम 'राइनो' 9 विकेट के नुकसान पर 64 रन ही बना सकी।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द