टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी आपस में भिड़े, दोनों के बीच हुई गर्मागर्मी
14 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। बंगाल रणजी टीम के खिलाड़ी अशोक डिंडा और प्रज्ञान ओझा के बीच तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच से पहले प्रैक्टिस सत्र के दौरान फुटबॉल खेलते समय तीखी बहस हो गई। दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया था कि पश्चिम बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी और कोच साईराज बहुतुले और मैनेजर समीर दासगुप्ताक को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा। शनिवार को प्रैक्टिस के दौरान फुटबॉल खेलते समय दोनों खिलाड़ियों के बीच में तकरार हुई। जब कोहली इस गेंदबाज से डर गए और अंपायर से मांगी थी सहायता..देखिए वीडियो
खबरों के अनुसार इस मैच के दौरान डिंडा ने विपक्षी टीम के कुछ खिलाड़ियों को 'टेकल' किया। जिससे कई खिलाड़ी खुश नहीं थे, क्योंकि यह अघोषित नियम है कि क्रिकेट टीम के फुटबॉल सेशन के दौरान कोई भी खिलाड़ी, टेकल नहीं करेगा। इस दौरान डिंडा का एक तेज शॉट प्रज्ञान ओझा के कान से पास से गुजरा। जिससे वह चोटिल हो सकते थे। इसके बाद ओझा डिंडा के ऊपर चिल्लाए, इससे डिंडा भी तैश में आ गए औऱ दोनों के बीच बहुत गर्मागर्मी हुई। जिसके बाच टीम के बाकी सदस्यों ने बीचबचाव किया। PHOTOS: देखिए जब सचिन ने क्रिकेट को कहा अलविदा तो क्रिकेट फैन्स हुए थे काफी इमोशनल
मामले की शिकायत बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अध्यीक्ष सौरव गांगुली से भी की गई है और उन्होंने डिंडा और ओझा को मामला सुलझाकर अपने प्रदर्शन पर ध्याेन लगाने की सलाह दी है। बंगाल औऱ तमिलनाडु के बीच यह मैच राजकोट के माधवराव सिंधिया क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। गौतम गंभीर रचने वाले हैं इतिहास, क्योंकि अपनी बल्लेबाजी में किया है ऐसा "गंभीर" बदलाव