Advertisement

जब कोहली इस गेंदबाज से डर गए और अंपायर से मांगी थी सहायता..देखिए वीडियो

14 नवंबर, राजकोट (CRICKETNMORE)। राजकोट में खेले गए पहले टेस्ट मैच में कोहली ने दूसरी पारी में कमाल का खेल दिखाकर भारत को टेस्ट मैच हारने से बचा लिया। कोहली ने 49 रन की बेहद ही शानदार पारी खेली। कोहली,

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 14, 2016 • 14:30 PM
जब कोहली इस गेंदबाज से डर गए और अंपायर से मांगी थी सहायता..देखिए वीडियो
जब कोहली इस गेंदबाज से डर गए और अंपायर से मांगी थी सहायता..देखिए वीडियो ()
Advertisement

14 नवंबर, राजकोट (CRICKETNMORE)। राजकोट में खेले गए पहले टेस्ट मैच में कोहली ने दूसरी पारी में कमाल का खेल दिखाकर भारत को टेस्ट मैच हारने से बचा लिया। कोहली ने 49 रन की बेहद ही शानदार पारी खेली। कोहली, अश्विन और रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के स्पिन आक्रमण को अंतिम समय में विफल कर दिया। गौतम गंभीर रचने वाले हैं इतिहास, क्योंकि अपनी बल्लेबाजी में किया है ऐसा "गंभीर" बदलाव

कोहली की साहसिक पारी ने एक बार फिर क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया। अपनी पारी के दौरान कोहली बिल्कुल ही संयम से नजर आए और भारत को विषम परिस्थती से बाहर निकाल कर मैच को ड्रा कर दिया।

Trending


मैच के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया जब कोहली हल्के मुड में भी दिखे। हुआ ये कि इंग्लैंड स्पिन गेंदबाज जफर अंसारी की एक गेंद  ने टप्पा खाकर इतनी बाउंस हुई कि कोहली भी चकरा गए। कोहली को तनिक भी अंदाजा नहीं था कि गेंद इतनी ऊंची उठेगी। जो रूट को पछाड़कर इस मामले में नंबर वन बनेगें कोहली: BREAKING

जिसके तुरंत बाद कोहली ने इस गेंद के बारे में अंपायर से पुछा कि क्या इस गेंद को को एक ओवर में एक बाउंसर के तौर पर गिना जाएगा। कोहली के ऐसा सवाल अंपायर से पुछते ही अंपायर भी खिलखिलाने लगे। राजकोट टेस्ट मैच में इस गलती का कोहली को हुआ एहसास, किया खुलासा

कोहली के ऐसा करते ही कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर भी कोहली के इस हरकत से खासा  खुस दिखें। यहां तक की रवि शास्त्री ने कोहली के इस अंदाज पर कहा कि इतना दबाव होने के बाद भी कोहली ने खुद  पर से दबाव हटाने का यह बेहद ही मनलूभावन तरीका अपनाया है। इसी कारण कोहली महान है. BREAKING: भारतीय टीम के चयनकर्ता का बयान, इस सीरीज के बाद धोनी ले सकते हैं क्रिकेट से संन्यास

यहां देखिए वो फनी वीडियो


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS