14 नवंबर, राजकोट (CRICKETNMORE)। राजकोट में खेले गए पहले टेस्ट मैच में कोहली ने दूसरी पारी में कमाल का खेल दिखाकर भारत को टेस्ट मैच हारने से बचा लिया। कोहली ने 49 रन की बेहद ही शानदार पारी खेली। कोहली, अश्विन और रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के स्पिन आक्रमण को अंतिम समय में विफल कर दिया। गौतम गंभीर रचने वाले हैं इतिहास, क्योंकि अपनी बल्लेबाजी में किया है ऐसा "गंभीर" बदलाव
कोहली की साहसिक पारी ने एक बार फिर क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया। अपनी पारी के दौरान कोहली बिल्कुल ही संयम से नजर आए और भारत को विषम परिस्थती से बाहर निकाल कर मैच को ड्रा कर दिया।
मैच के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया जब कोहली हल्के मुड में भी दिखे। हुआ ये कि इंग्लैंड स्पिन गेंदबाज जफर अंसारी की एक गेंद ने टप्पा खाकर इतनी बाउंस हुई कि कोहली भी चकरा गए। कोहली को तनिक भी अंदाजा नहीं था कि गेंद इतनी ऊंची उठेगी। जो रूट को पछाड़कर इस मामले में नंबर वन बनेगें कोहली: BREAKING