OMG: रवि अश्विन बने टेस्ट में विराट कोहली से बड़े बल्लेबाज

Updated: Fri, Sep 23 2016 08:01 IST

23 सितंबर, कानपुर (CRICKETNMORE)। कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की और भारत के 9 विकेट गिरा दिए। भारत के तरफ से मुरली विजय, पुजारा, केएल राहुल के अलावा सिर्फ ऑलराउंडर अश्विन ने अच्छी बल्लेबाजी की।

यह भी पढ़ें: युवराज और गंभीर से धोनी की दुश्मनी पर हुआ सनसनीखेज खुलासा

एक तरफ जहां मुरली विजय ने सर्वाधिक 65 रन बनाए तो वहीं चेतेश्वर पुजार ने 62 रनों का योगदान दिया। लेकिन इसके बाद अश्विन ने कमाल की बल्लेबाजी की और 40 रन बनाए। हालांकि पुजारा और विजय ने अर्धशतक बनाए लेकिन अश्विन की यह 40 रन की पारी भारत की लाज बचाने वाली रही।

अश्विन ने जहां भारत को सम्मानजनक स्कोर में पहुंचाने में खास भूमिका निभाने में मदद की वहीं साल 2016 में टेस्ट क्रिकेट में भारत के तरफ से सर्वाधिक रन बनानें वाले खिलाड़ी बन गए हैं। अश्विन ने साल 2016 में अबतक 5 टेस्ट मैचों में 275 रन बना लिए है जो इस बात की पूष्टी करता है कि अश्विन अब भारत के लिए ऑलराउंडर की भूमिका निभाने के लिए पूर्णत; आजाद हैं।

यह भी पढ़े: ICC ने क्रिकेट के नियमों नें किए बड़े बदलाव, जिन्हें आप जरूर जानें

साल 2016 में रन बनानें के मामले में अश्विन ने कोहली समेत रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है। दूसरे नंबर पर केएल राहुल हैं जिन्होंने साल 2016 में भारत के लिए 4 टेस्ट मैच खेलकर 268 रन जमाए हैं ।

ख्वाहिश: रिटायरमेंट से पहले भारत के खिलाफ खेलना चाहता है ये पाकिस्तानी क्रिकेटर

तीसरे नंबर पर रहाणे हैं जिनके नाम 5 टेस्ट मैच में 261 रन हैं। भारत के टेस्ट टीम के कप्तान कोहली ने अबतक 5 टेस्ट मैचों में कुल 260 रन बनाए हैं। यानि अश्विन ने कोहली को इस मामले में पछाड़ दिया है।

आपको बता दें कि कोहली का फॉर्म पूरी तरह से चरमरा गया है। वेस्टइंडीज में एंटीगा टेस्ट के बाद कोहली ने पिछले 4 पारियों को मिलाकर केवल 60 रन ही बना पाए हैं।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें